Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पैदल हज यात्रा पर निकला भारतीय युवक, पाकिस्तानी व्यक्ति ने वीजा के लिए कोर्ट का रुख किया

पैदल हज यात्रा पर निकला भारतीय युवक, पाकिस्तानी व्यक्ति ने वीजा के लिए कोर्ट का रुख किया

भारतीय युवक पाकिस्तान में प्रवेश करना चाहता था, ताकि वह हज के लिए सऊदी अरब स्थित मक्का तक की पदयात्रा कर सके।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 28, 2022 20:21 IST, Updated : Dec 28, 2022 20:21 IST
Hajj pilgrim shihab
Image Source : SOCIAL MEDIA जून में ही केरल से पैदल यात्रा पर निकला शिहाब

लाहौर: पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में लाहौर हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें 29-वर्षीय एक भारतीय नागरिक के लिए ‘ट्रांजिट वीजा’ का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी। यह भारतीय नागरिक पाकिस्तान में प्रवेश करना चाहता था, ताकि वह हज के लिए सऊदी अरब स्थित मक्का तक की पदयात्रा कर सके।

पाकिस्तानी व्यक्ति ने दी ये दलील

याचिकाकर्ता एवं लाहौर निवासी सरवर ताज ने अपनी याचिका में दलील दी कि पाकिस्तान सरकार ने गुरु नानक देव की जयंती के दौरान एवं अन्य अवसरों पर काफी संख्या में भारतीय सिखों को वीजा जारी किया था और देश (पाकिस्तान) में स्थित पवित्र स्थलों की यात्रा के लिए हिंदुओं को यह सुविधा प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह उसे भारतीय मुस्लिम व्यक्ति को (ट्रांजिट) वीजा देना चाहिए जो हज के लिए पैदल ही सऊदी अरब पहुंचने का इच्छुक है।

जून में ही केरल से पैदल यात्रा पर निकला शिहाब
शिहाब चोत्तुर 2023 में हज पहुंचने के लिए जून में केरल स्थित अपने गृह नगर से पैदल ही 8,640 किमी की यात्रा पर निकला था। वह यात्रा के दौरान पाकिस्तान, ईरान, इराक और कुवैत से गुजरने वाला था। हालांकि, पाकिस्तान के आव्रजन अधिकारियों ने अक्टूबर में वाघा सीमा पर उसे रोक दिया, क्योंकि उसके पास वीजा नहीं था। शिहाब ने आव्रजन अधिकारियों के समक्ष दलील दी थी कि वह पैदल ही हज पर जा रहा है और उसने 3,000 किमी की दूरी तय कर ली है तथा उसे मानवीय आधार पर देश में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए।

ईरान के रास्ते सउदी अरब पहुंचने के लिए चाहिए ट्रांजिट वीजा
वह ईरान के रास्ते सउदी अरब पहुंचने के लिए एक ट्रांजिट वीजा चाहता था। पिछले महीने लाहौर उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने शिहाब की ओर से दायर ताज की एक अपील खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा था, ‘‘याचिकाकर्ता भारतीय नागरिक से ताल्लुक नहीं रखता है, न ही कोर्ट का रुख करने के लिए वकील रखने का उसे अधिकार है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement