Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा-"मेरी आंखों के सामने हुई चुनाव में धांधली, हारे हुए लोगों को 50 हजार मतों से जिताया..मुझे दे दो फांसी"

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा-"मेरी आंखों के सामने हुई चुनाव में धांधली, हारे हुए लोगों को 50 हजार मतों से जिताया..मुझे दे दो फांसी"

पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोप सच साबित होते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के एक कमिश्नर ने प्रेसवार्ता करके कहा कि उनकी निगरानी में धांधली की गई और हारे हुए उम्मीदवारों को 50 हजार के मतों से जिताना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि उसने अपने देश के साथ अन्याय किया है। इसलिए उसे फांसी दे दी जानी चाहिए।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 17, 2024 17:08 IST, Updated : Feb 17, 2024 18:33 IST
पाकिस्तान चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : PTI पाकिस्तान चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो)

पाकिस्तान चुनाव में धांधली के आरोप बिलकुल सही थे। यह बात पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कही है, जो चुनाव में ड्यूटी पर तैनात था। अधिकारी ने अपनी आंखों के सामने ही चुनावी धांधली की बात को स्वीकार किया है। इसके साथ ही अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  रिपोर्ट के मुताबिक यह आरोप पाकिस्तान के एक कमिश्नर ने लगाया है। उन्होंने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और धांधली के आरोपों को स्वीकारते हुए कहा कि यह सब उनकी निगरानी में हुआ ता। इसके बाद अधिकारी ने अपना इस्तीफा दे दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान शुरू से ही पाकिस्तान चुनाव में धांधली का आरोप लगाते रहे हैं। 

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार आम चुनाव में , खंडित जनादेश के बाद पाकिस्तान में संघीय सरकार के गठन में गतिरोध के बीच, रावलपिंडी डिवीजन के आयुक्त लियाकत अली चट्टा ने चुनावी अनियमितताओं, विशेष रूप से धांधली के विरोध में शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रिपोर्ट के मुताबिक कमिश्नर ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि उन्होंने रावलपिंडी डिवीजन के लोगों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि रावलपिंडी डिवीजन में "धांधली" हुई और इसके लिए वह जिम्मेदार हैं। उन्होंने दावा किया, ''हमने हारे हुए लोगों को 50,000 वोटों के अंतर से विजेता बना दिया.'' और खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 

कमिश्नर ने धांधली के लिए मांगी लोगों से माफी 

धांधली की बात को स्वीकार करते हुए लियाकत अली ने कहा, ''मैं अपने डिवीजन के रिटर्निंग अधिकारियों से माफी मांगता हूं।'' उन्होंने कहा कि उनके अधीनस्थ इस बात को लेकर रो रहे थे कि उन्हें क्या करने का निर्देश दिया गया था। चट्ठा ने दावा किया कि आज भी चुनाव कर्मचारी मतपत्रों पर फर्जी मोहर लगा रहे हैं। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, "हमने देश के साथ अन्याय किया...मुझे रावलपिंडी के कचेहरी चौक पर फांसी दे दी जानी चाहिए।" द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस बात पर जोर देते हुए कि वह सोशल मीडिया और विदेशी पाकिस्तानियों के दबाव में थे, अधिकारी ने खुलासा किया कि उन्होंने आज सुबह आत्महत्या का भी प्रयास किया।

इस बीच पंजाब सरकार ने वरिष्ठ अधिकारी के धांधली के आरोप को खारिज कर दिया है। 

कार्यवाहक सूचना मंत्री ने आरोपों को नकारा

 जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री अमीर मीर ने कहा कि यह न तो कोई रहस्योद्घाटन है और न ही अपराध की स्वीकारोक्ति, बल्कि यह चुनाव की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने का दावा और आरोप है। उन्होंने कहा कि वह चट्टा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। मीर ने कहा कि आत्महत्या की बात करने वाला व्यक्ति मनोरोगी ही हो सकता है, उन्होंने बताया कि चट्टा 13 मार्च को रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे थे। "अपने रिटायरमेंट से कुछ हफ्ते पहले वह राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह राजनीतिक करियर बनाना चाहते हैं।" चट्टा द्वारा चुनाव के दिन उनके अधीन काम करने वाले लोगों के रोने के दावों के बारे में पूछे जाने पर मीर ने कहा कि मीडिया ने किसी को रोते हुए नहीं देखा।

यह भी पढ़ें

वर्जीनिया में गैस रिसाव की वजह से घर में हुआ भीषण विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत और 11 घायल

रूस-यूक्रेन युद्ध के मैदान से बड़ी खबर, रूसी सेना ने किया जेलेंस्की के एक और शहर पर कब्जा...पूरे यूरोप के लिए बड़ा झटका

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement