Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. युद्ध की तैयारी में जुटी उत्तर कोरिया की सेना, तानाशाह किम जोंग उन के निशाने पर ये देश

युद्ध की तैयारी में जुटी उत्तर कोरिया की सेना, तानाशाह किम जोंग उन के निशाने पर ये देश

साल 2022 में उत्तर कोरिया ने 70 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया ने अब तक के सबसे भारी परमाणु बल के साथ अमेरिका का मुकाबला करने की धमकी दी थी।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Feb 07, 2023 9:36 IST, Updated : Feb 07, 2023 9:43 IST
युद्ध की तैयारी में तानाशाह किम जोंग उन
Image Source : AP युद्ध की तैयारी में तानाशाह किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने फैसलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर एक बड़े फैसले से सबको चौंका दिया है। किम जोंग ने अपनी सेना को युद्ध अभ्यास करने और युद्ध की तैयारियों को मजबूत करने का आदेश दिया है। इसकी वजह अमेरिका के साथ गहराता तनाव माना जा रहा है। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि किम जोंग-उन ने सोमवार को सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक की अध्यक्षता की और सशस्त्र बलों से विकास का एक नया चरण खोलने का आह्वान किया। 

सेना को युद्ध की तैयारी करने के आदेश 

अपनी सेना को 'विजयी कारनामे' करने और 'अतुलनीय सैन्य कौशल' प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया। एजेंसी ने कहा कि आयोग के सदस्यों ने सेना में बदलाव लाने के उद्देश्य से कई कार्रवाइयों पर चर्चा की। इसमें 'लगातार विस्तार और तीव्र संचालन और युद्ध अभ्यास' और 'युद्ध की तैयारी को और अधिक सख्ती से पूरा करना' शामिल है।

चिंता में ये देश

यह बैठक ऐसे संकेतों के बीच हुई है जब उत्तर कोरिया बुधवार को कोरियाई पीपुल्स आर्मी की 75वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी प्योंगयांग में एक विशाल सैन्य परेड की तैयारी कर रहा है। किम इस कार्यक्रम का उपयोग अपने बढ़ते परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम के नवीनतम हार्डवेयर को प्रदर्शित करने के लिए कर सकते हैं। यह संयुक्त राज्य अमेरिका और एशिया में उसके सहयोगियों के लिए चिंता का कारण है।

अमेरिका को धमकाया

पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया ने अब तक के सबसे भारी परमाणु बल के साथ अमेरिका का मुकाबला करने की धमकी दी थी। अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त अभ्यास का विस्तार कर रहा है और क्षेत्र में बमवर्षक और विमान वाहक जैसी अधिक उन्नत सैन्य संपत्ति तैनात कर रहा है। उत्तर कोरिया ने इन योजनाओं की निंदा की। मालूम हो कि साल 2022 में उत्तर कोरिया ने 70 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। दक्षिण कोरिया में लक्ष्यों पर हमला करने या अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने के लिए डिज़ाइन किए गए संभावित परमाणु-सक्षम हथियार भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान: इस्लामाबाद के सबसे 'सुरक्षित' पार्क में गैंगरेप, पीड़िता को 1000 रुपये देते हुए हिदायत भी दी

भारी बदनामी और बेइज्जती के बाद पाकिस्तान सरकार ने बदला अपना ये फैसला, सीधे पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने दिया आदेश

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement