Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. उत्तर कोरिया ने फिर किया विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट तो किम ने जारी कर दिया बड़ा आदेश, दक्षिण कोरिया की बढ़ी टेंशन

उत्तर कोरिया ने फिर किया विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट तो किम ने जारी कर दिया बड़ा आदेश, दक्षिण कोरिया की बढ़ी टेंशन

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक ड्रोन के उत्पादन का आदेश दिया है। किम ने यह भी कहा कि ड्रोन आधुनिक युद्ध में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 15, 2024 11:05 IST
North Korea Tests Exploding Drones- India TV Hindi
Image Source : AP North Korea Tests Exploding Drones

सियोल: उत्तर कोरिया ने लक्ष्यों पर सटीक प्रहार करने के मकसद से डिजाइन किए गए विस्फोटक ड्रोन का परीक्षण किया है। इस दौरान     किम जोंग उन ने इन हथियारों के बड़े पैमाने पर निर्माण में तेजी लाने की बात कही है। शुक्रवार को सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी। देश ने यह परीक्षण ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में उन्नत लड़ाकू जेट विमानों और एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं। 

पहले भी हो चुके हैं परीक्षण

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने कुछ तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिनमें किम कम से कम दो अलग-अलग तरह के मानव रहित हवाई वाहनों के पास अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं। इनमें ‘एक्स’-आकार की पूंछ और पंख वाले यान शामिल हैं जो उन ड्रोन की तरह प्रतीत होते हैं जिनका देश ने अगस्त में उस समय खुलासा किया था जब किम ने विस्फोट करने वाले ड्रोन के एक और प्रदर्शन का निरीक्षण किया था। 

ड्रोन ने लक्ष्यों पर किया सटीक प्रहार

केसीएनए ने बताया कि ड्रोन ने विभिन्न मार्गों से उड़ान भरी और लक्ष्यों पर सटीक प्रहार किया। इसके चित्रों में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को निशाना बनाया गया। किम ने हथियार विकसित करने की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और ‘‘जल्द से जल्द एक श्रृंखला उत्पादन प्रणाली बनाने और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने’’ की आवश्यकता पर बल दिया। किम ने बताया कि कैसे ड्रोन आधुनिक युद्ध में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। केसीएनए ने किम के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कई सैन्य गतिविधियों के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है। 

North Korea Tests Exploding Drones

Image Source : AP
North Korea Tests Exploding Drones

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर लगाया आरोप

बता दें कि, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर पिछले महीने उत्तर कोरिया विरोधी पर्चे गिराने के लिए अपने ड्रोन भेजने का आरोप लगाया था और धमकी दी थी कि अगर दोबारा ऐसा किया गया तो वह बलपूर्वक जवाब देगा। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है कि उत्तर कोरिया के यह दावे सही हैं या नहीं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

श्रीलंका के संसदीय चुनाव में दिसानायके के नेतृत्व वाली NPP को मिला बहुमत, गैले में मिले 70 प्रतिशत से अधिक वोट

चुनाव जीतने के बाद पहली बार किसी विदेशी नेता से मिले ट्रंप, जानें किससे हुई ये खास मुलाकात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement