Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. किम जोंग उन ने मचा दी खलबली, एक साथ कई मिसाइलों का परीक्षण किया

किम जोंग उन ने मचा दी खलबली, एक साथ कई मिसाइलों का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के आदेश पर देश ने एक बार फिर से मिसाइलों का परीक्षण किया है। इस दम से कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर से खलबली मच गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 14, 2025 10:14 IST, Updated : Jan 14, 2025 10:31 IST
उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल टेस्ट।
Image Source : PTI/AP उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल टेस्ट।

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कोरियाई प्रायद्वीप में एक बार फिर से खलबली मचा दी है। साल 2025 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और उत्तर कोरिया ने तानाशाह किम जोंग उन के आदेश पर दूसरी बार पूर्वी समुद्र की ओर कई मिसाइलों का परीक्षण कर दिया है। पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की जानकारी दी है। दक्षिण कोरियाई सेना के अधिकारी के मुताबिक, उत्तर कोरिया की ओर से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं।

अमेरिका और जापान को दी गई जानकारी

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि अभी इस बात की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइलें समुद्र में कितनी दूरी पर जाकर गिरीं है। दक्षिण कोरियाई सेना ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में अमेरिका और जापान की सेनाओं के साथ जानकारी साझा की है और अपने निगरानी तंत्र को सक्रिय कर दिया है।

बीते हफ्ते किया बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट

उत्तर कोरिया की ओर से बीते हफ्ते ही बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया गया था। साल 2025 में ये दूसरी बार है जब उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल का परीक्षण किया गया है। इस बार कई मिसाइलों का टेस्ट किया गया है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय दवाब और प्रतिबंधों के बावजूद भी उत्तर कोरिया बीते लंबे समय से मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है।

हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने जानकारी दी थी कि बीते 6 जनवरी को उसने नयी हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था। इस मिसाइल का परीक्षण प्रशांत क्षेत्र में दूरदराज के लक्ष्यों को निशाना बनाने के मकसद से डिजाइन किया गया था। बता दें कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दुश्मन देशों के मुकाबले के लिए परमाणु हथियारों को ले जाने वाले सक्षम हथियारों के जखीरे को और ज्यादा बढ़ाने का फैसला किया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- यमन के हूती विद्रोहियों ने दाग दी मिसाइल, इजरायल में दहशत से भागते दिखे लोग

ताइवान की जासूसी के लिए चीन करता है ये काम, अपनाता है तरह-तरह के हथकंडे

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement