Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. उत्तर कोरिया ने कर दी GPS से छेड़छाड़, हवा में ही थम गए दक्षिण कोरिया के दर्जनों विमानों के पंख

उत्तर कोरिया ने कर दी GPS से छेड़छाड़, हवा में ही थम गए दक्षिण कोरिया के दर्जनों विमानों के पंख

उत्तर कोरिया द्वारा जीपीएस में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि सीमा पार से जीपीएस से इस तरह छेड़छाड़ की गई कि दर्जनों उड़ानों पर इसका विपरीत असर देखा गया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 09, 2024 17:18 IST, Updated : Nov 09, 2024 17:18 IST
दक्षिण कोरिया का विमान (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : AP दक्षिण कोरिया का विमान (प्रतीकात्मक फोटो)

सियोलः उत्तर कोरिया ने जीपीस से छेड़छाड़ करके दक्षिण कोरियाई विमानों की उड़ानों को बाधित कर दिया। दक्षिण कोरियाई सेना ने उत्तर कोरिया पर यह बेहद गंभीर आरोप लगाया है। दक्षिण कोरिया के अनुसार किम जोंग की सेना की ओर से उस पर किया गया यह साइबर अटैक का प्रयोग है। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा शनिवार को लगातार दूसरे दिन सीमावर्ती क्षेत्रों से जीपीएस संकेतों से छेड़छाड़ करने की वजह से बड़ी संख्या में उड़ानें और जहाज संचालन प्रभावित हुए।

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन द्वारा अपने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों का प्रदर्शन करने और इलेक्ट्रॉनिक तथा मनोवैज्ञानिक युद्ध में शामिल होने के कारण दोनों कोरियाई देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया ने हाल ही में पड़ोसी मुल्क पर कचरे और दक्षिण कोरिया विरोधी प्रचार पत्रक गिराने के लिए हजारों गुब्बारे उड़ाये थे। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी सीमावर्ती शहर केसोंग व पास के शहर हेजू के आसपास से जीपीएस संकेतों में छेड़छाड़ करने के लिए उत्तर कोरिया की गतिविधियों का पता चला।

थम गए दर्जनों विमान

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि उत्तर कोरिया की इन गतिविधियों ने दर्जनों नागरिक विमानों और कई जहाजों के संचालन को बाधित किया। पश्चिमी सीमा क्षेत्रों के पास विमानों और जहाजों को चेतावनी देते हुए दक्षिण कोरिया की सेना ने यह नहीं बताया कि उत्तर कोरिया जीपीएस संकेतों में किस तरह से हस्तक्षेप कर रहा था या व्यवधान की सीमा का विवरण नहीं दिया गया। दक्षिण कोरिया के संयुक्त प्रमुखों ने एक बयान में बताया, “हम उत्तर कोरिया से आग्रह करते हैं कि वह जीपीएस में छेड़छाड़ संबंधी उकसावे वाली हरकतें तुरंत बंद करे। हम कड़ी चेतावनी देते हैं कि इसके परिणामस्वरूप होने वाले किसी भी परिणाम के लिए उसे पूरी तरह से जवाबदेह ठहराया जाएगा। (एपी) 

यह भी पढ़ें

ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानियों के होने का सच स्वीकारा, "ज्यादातर हिंदू पीएम मोदी के समर्थक"


ट्रंप की इस नीति से पाकिस्तान हो सकता है "पंगु", अभी से इस्लामाबाद में फैलने लगी दहशत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement