सियोल: अमेरिका में जारी चुनावों के बीच उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर सनसनी मचा दी है। साउथ कोरिया की सेना ने इस बार में जानकारी देते हुए बताया कि किम जोंग उन के देश ने मंगलवार को पूर्वी समुद्र की ओर कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। साउथ कोरिया की सेना ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उत्तर कोरिया ने कितनी मिसाइल दागीं। जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि माना जाता है कि मिसाइलें पहले ही समुद्र में गिर चुकी हैं और अभी तक इनसे किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नॉर्थ कोरिया ने की थी ICBM की टेस्टिंग
बता दें कि कुछ दिन पहले ही किम जोंग उन की निगरानी में उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल या ICBM का परीक्षण किया था। यह मिसाइल नॉर्थ कोरिया द्वारा अब तक टेस्ट किए गए किसी भी अन्य हथियार की तुलना में ज्यादा ऊंचाई पर उड़ी और ज्यादा समय तक हवा में रही। उत्तर कोरिया का दावा है कि इस मिसाइल के जरिए अमेरिका की मुख्य भूमि को निशाना बनाया जा सकता है। इसके जवाब में अमेरिका ने रविवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया और जापान के साथ एक त्रिपक्षीय अभ्यास में लंबी दूरी के B-1B बमवर्षक का इस्तेमाल किया था।
बतौर राष्ट्रपति किम से मिले थे ट्रंप
बीते शुक्रवार को उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी यानी कि KCNA ने इस मिसाइल की पहचान ‘ह्वासोंग-19’ ICBM के रूप में की और इसे ‘दुनिया की सबसे मजबूत रणनीतिक मिसाइल’ करार दिया था। KCNA ने बताया कि देश के नेता किम जोंग उन ने मिसाइल टेस्ट को देखा और उत्तर कोरिया की ‘अद्वितीय रणनीतिक परमाणु हमले की क्षमता’ का प्रदर्शन करने के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया। चुनावों से पहले इन मिसाइलों के दागे जाने से क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। बता दें कि जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के मकसद से किम से मुलाकात भी की थी। (भाषा)