Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. किम जोंग की हरकतों से पड़ोसी देश परेशान, दक्षिण कोरिया में पहले ड्रोन भेजा फिर दागीं मिसाइलें !

किम जोंग की हरकतों से पड़ोसी देश परेशान, दक्षिण कोरिया में पहले ड्रोन भेजा फिर दागीं मिसाइलें !

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की हरकतों ने पड़ोसी मुल्कों को परेशान कर रखा है। दक्षिण कोरिया में ड्रोन भेजने के कारण बढ़े तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने अब मिसाइलें दागकर डराना शुरू कर दिया है।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Dec 31, 2022 9:40 IST, Updated : Dec 31, 2022 9:40 IST
किम जोंग उन
Image Source : एपी किम जोंग उन

सियोल: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की हरकतों ने पड़ोसी देशों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में ड्रोन भेजने के कारण बढ़े तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने अब मिसाइलें दागकर पड़ोसी मुल्कों को डराना शुरू कर दिया है। उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। 

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उनके देश की सेना ने शनिवार सुबह उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिणी इलाके से तीन मिसाइल प्रक्षेपण का पता लगाया है। उन्होंने बताया कि मिसाइल प्रक्षेपण के बाद दक्षिण कोरिया ने सतर्कता बढ़ा दी है और वह अमेरिका से निकट समन्वय के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

उधर, जापान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने संदिग्ध रूप से बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। यह पिछले आठ दिन में दक्षिण कोरिया की ओर से किया गया पहला मिसाइल प्रक्षेपण है। मालूम हो कि पांच दिन पहले दक्षिण कोरिया ने प्योंगयांग पर उसके हवाई क्षेत्र में पांच ड्रोन भेजने का आरोप लगाया था। उत्तर कोरिया ने इससे पहले 2017 में दक्षिण कोरिया में ड्रोन भेजे थे। 

दक्षिण कोरिया के युद्धक विमान और हेलीकॉप्टर सीमा पर देखे गए उत्तर कोरिया के किसी भी ड्रोन को गिराने में नाकाम रहे और ये ड्रोन वापस उत्तर कोरिया लौट गए। इनमें से एक उत्तरी सियोल तक गया। दक्षिण कोरिया की सेना ने उत्तर कोरियाई ड्रोन को मार गिराने में असफल होने पर माफी मांगी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने उत्तर कोरिया पर बेहतर तरीके से नजर रखने के लिए मजबूत वायु रक्षा प्रणाली और उच्च-तकनीक वाले ड्रोन हासिल करने का मंगलवार को आह्वान किया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement