
सियोल (दक्षिण कोरिया): उत्तर कोरिया ने परमाणु हमले की स्थिति में जवाबी कार्रवाई करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए सामरिक रूप से अहम क्रूज मिसाइल के परीक्षण का शुक्रवार को दावा किया। इससे कुछ ही दिन पहले उत्तर कोरिया ने अमेरिका से बढ़ते खतरे का जवाब देने का संकल्प लिया था। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के पश्चिमी तट पर मिसाइल परीक्षणों की निगरानी भी की।
यह था मिसाइल टेस्ट का मकसद
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि इन प्रक्षेपणों का उद्देश्य ‘‘हमारी सुरक्षा व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन करने वाले और टकराव के माहौल को बढ़ावा देने वाले शत्रुओं को उत्तर कोरियाई सेना की जवाबी हमले की क्षमता और उसके परमाणु संचालन की तत्परता के बारे में सूचित करना है।’’ यह उत्तर कोरिया का इस साल चौथा और अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दूसरा मिसाइल परीक्षण है।
उकसावे की कार्रवाई कर रहा है अमेरिका
रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने परीक्षण के परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सेना को युद्ध तथा अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने पिछले शनिवार को आरोप लगाया था कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका और उसके सहयोगी उत्तर कोरिया को निशाना बनाकर और गंभीर सैन्य उकसावे की कार्रवाई कर रहे हैं। (एपी)
यह भी पढ़ें:
भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके
डोनाल्ड ट्रंप ने किया रूस का समर्थन, बोले 'समझौता होने पर पुतिन निभाएंगे अपना वादा'