Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुबई घूमने का है प्लान तो हो सकती है मुश्किल, बदल गए हैं नियम; रद्द हो रहे हैं भारतीयों के टूरिस्ट वीजा

दुबई घूमने का है प्लान तो हो सकती है मुश्किल, बदल गए हैं नियम; रद्द हो रहे हैं भारतीयों के टूरिस्ट वीजा

दुबई में घूमना अब थोड़ा मुश्किल हो गया है। यूएई ने पर्यटक वीजा के लिए कड़े नियम बनाए हैं। नए नियम के तहत यात्रियों को अपनी रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी हो गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 10, 2024 13:58 IST, Updated : Dec 10, 2024 15:52 IST
Dubai New Visa Rules
Image Source : FILE Dubai New Visa Rules

Dubai New Tourist Visa Rules: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में पर्यटकों के लिए अपने वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। वीजा नियमों में हुए बदलावों के चलते भारतीय पर्यटकों को वीजा आवेदन में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। अब दुबई जाने के लिए वीजा हासिल करना आसान नहीं रह गया है। पहले करीब 99 फीसदी वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। वीजा आवेदनों को खारिज करने की दर काफी बढ़ गई है। 

बढ़ी है वीजा रिजेक्शन दर

पहले जहां वीजा आवेदन खारिज होने की दर 1-2 फीसदी होती  थी, वहीं अब यह दर रोजाना 5-6 फीसदी तक पहुंच गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 वीजा आवेदन में से रोजाना 5-6 वीजा आवेदन खारिज हो रहे हैं। इस नई स्थिति के कारण पर्यटकों को ना केवल वीजा शुल्क का नुकसान हो रहा है। बल्कि उन्होंने जो उड़ान का टिकट और होटल की बुकिंग पहले कर रखी थी, उस पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।  

जानें क्या हैं नए नियम 

पर्यटक वीजा आवेदन को लेकर यूएई ने जो कड़े नियम बनाए हैं उसके मुताबिक यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ेगी। इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी यह दस्तावेज देखते थे। पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा। अगर पर्यटक अपने परिजनों के साथ ठहरने जा रहे हैं, तो उन्हें अपने मेजबान से ठहरने का प्रमाण-पत्र भी दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा पर्यटकों से इस बात की भी उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हों, इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा। 

Dubai

Image Source : AP
Dubai

हर साल लाखों लोग जाते हैं दुबई

गौर करने वाली बात यह भी है कि, एक वक्त पर दुबई के लिए लगभग 99 प्रतिशत वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे वहीं अब अच्छी तरह से तैयार की फाइल को भी यूएई के अधिकारी रिजेक्ट कर रहे हैं। यहां यह जानना भी जरूरी है कि भारत से हर साल लाखों लोग दुबई घूमने जाते हैं। भारत से 2023 में 60 लाख से अधिक पर्यटक दुबई घूमने गए थे। वैसे नए नियमों से कई यात्री अनजान हैं और इसकी वजह से भी वीजा रिजेक्ट हो रहे हैं।  

यह भी पढ़ें:

असद के भागते ही मुश्किलों में घिरा सीरिया, अमेरिका-इजरायल के बाद अब तुर्किए ने भी किया हमला

शेख हसीना का बड़ा बयान, मोहम्मद यूनुस को बताया बांग्लादेश में फैली अशांति का 'मास्टरमाइंड'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement