Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पीएम मोदी से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री "प्रचंड", चीन के अरमान खंड-खंड; दोनों देशों के बीच हुए कई बड़े समझौते

पीएम मोदी से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री "प्रचंड", चीन के अरमान खंड-खंड; दोनों देशों के बीच हुए कई बड़े समझौते

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और पीएम मोदी के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही कई प्रोजेक्ट को लांच किया गया।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Dharmendra Kumar Mishra Updated on: June 02, 2023 6:22 IST
पीएम मोदी से मिलते नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड- India TV Hindi
Image Source : FILE पीएम मोदी से मिलते नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के भारत दौरे का आज दूसरा दिन था। इस दिन भारत और नेपाल के बीच कई अहम समझौते हुए और काफी प्रोजेक्ट भी लांच किए गए। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और प्रचंड के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कई अहम बिंदुओं पर बात कई। इसके बाद दोनों देश के प्रधानमंत्री ने कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किया। भारत और नेपाल के बीच के संबंध इस प्रयास से एक बार फिर सुधरते दिख रहे हैं। इससे निश्चित ही चीन के अरमानों पर पानी भी फिर रहा है। वजह साफ है कि चीन कभी नहीं चाहता कि नेपाल और भारत के संबंध मधुर हों। आइए अब आपको बताते हैं कि भारत और नेपाल के बीच कौन-कौन से महत्वपूर्ण समझौते हुए।

इन प्रोजेक्ट को किया गया लांच

  •   कुर्था-बिजलपुरा रेलवे लाइन के खंड को सुपुर्द किया गया।
  •  भारतीय अनुदान के तहत नवनिर्मित रेल लिंक बथनाहा (भारत) से नेपाल सीमा शुल्क यार्ड तक एक भारतीय रेलवे कार्गो ट्रेन का उद्घाटन।
  •  नेपालगंज (नेपाल) और रुपईडीहा (भारत) में एकीकृत चेकपोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन।
  •  भैरहवा (नेपाल) और सोनौली (भारत) में आईसीपी का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह।
  •  मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन के तहत दूसरे चरण की सुविधाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह।
  •  पीजीसीआईएल और एनईए के संयुक्त उद्यम द्वारा बनाई जा रही गोरखपुर-भुटवल ट्रांसमिशन लाइन के भारतीय हिस्से का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह।

भारत और नेपाल के बीच हुए एमओयू/समझौतों की सूची

  • 1. भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच पारगमन की संधि
  • 2. पेट्रोलियम इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच समझौता ज्ञापन
  • 3. सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस (SSIFS) और इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन अफेयर्स, नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन
  • 4. भारत-नेपाल सीमा पर दोधरा चांदनी चेक पोस्ट पर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच समझौता ज्ञापन
  • 5. मैसर्स एसजेवीएन और नेपाल के निवेश बोर्ड के बीच लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना का परियोजना विकास समझौता
  • 6. फुकोट करनाली जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए एनएचपीसी और वीयूसीएल, नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन
  • 7. सीमा पार भुगतान के लिए एनपीसीआईएल और एनसीएचएल, नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement