Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने पहली विदेश यात्रा के लिए किया भारत का चुनाव, चीन हुआ हैरान

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने पहली विदेश यात्रा के लिए किया भारत का चुनाव, चीन हुआ हैरान

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अपनी पहली विदेश यात्रा के तौर पर भारत का चुनाव करके चीन को हैरान कर दिया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रचंड के इस प्लान से परेशान हो गए हैं। जबकि चीन को उम्मीद थी कि प्रचंड पहले चीन की यात्रा करेंगे। मगर प्रचंड ने शी जिनपिंग की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 15, 2023 12:19 IST, Updated : Jan 15, 2023 12:19 IST
नेपाल के पीएम प्रचंड भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ (फाइल)
Image Source : PTI नेपाल के पीएम प्रचंड भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ (फाइल)

Nepal's PM Prachanda Will Visit India: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अपनी पहली विदेश यात्रा के तौर पर भारत का चुनाव करके चीन को हैरान कर दिया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रचंड के इस प्लान से परेशान हो गए हैं। जबकि चीन को उम्मीद थी कि प्रचंड पहले चीन की यात्रा करेंगे। मगर प्रचंड ने शी जिनपिंग की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। नेपाली प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रचंड जल्द ही भारत की यात्रा करेंगे। इसके लिए तारीखों का ऐलान भी शीघ्र किया जाएगा।

प्रचंड ने कहा है कि वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में जल्द ही भारत की यात्रा करेंगे। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) (माओइस्ट सेंटर) के 68 वर्षीय नेता प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में पिछले साल 26 दिसंबर को शपथ ग्रहण की थी। इससे पहले उन्होंने नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले चुनाव पूर्व गठबंधन को नाटकीय रूप से छोड़कर विपक्ष के नेता केपी शर्मा ओली से हाथ मिला लिया था। प्रचंड ने मंगलवार को विश्वासमत जीतने के बाद चुनिंदा पत्रकारों से अपने पहले संवाद में शनिवार को कहा, ‘‘मैं जल्द ही भारत की यात्रा करूंगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजनयिक स्तर पर तैयारियां जारी हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जुलाई 2022 में मिले थे प्रचंड

प्रचंड ने आधिकारिक प्रधानमंत्री आवास बालूवाटार में पत्रकारों से कहा, ‘‘संबंधित दूतावास मेरी यात्रा संबंधी तैयारियां कर रहे हैं।’’ बहरहाल, नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यात्रा कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अपने समकक्षों के सहयोग से तिथि और विस्तृत कार्यक्रम के साथ-साथ यात्रा के एजेंडे को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री द्वारा पद संभालने के बाद किसी पड़ोसी देश की यात्रा किया जाना एक सामान्य प्रक्रिया है और हम इसके लिए आंतरिक तौर पर हमेशा तैयार रहते हैं।’’ प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकालों के दौरान भी भारत की आधिकारिक यात्रा की थी। प्रचंड ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के निमंत्रण पर पिछले साल जुलाई में भारत की यात्रा की थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement