नेपाल की एयरपोर्ट अथाॉरिटी ने दावा किया है कि यह हादसा मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। साथ ही यह भी कहा गया है कि फ्लाइट के पायलट ने एटीसी से लैंडिंग के लिए परमिशन ले ली थी। पोखरा एटीसी की ओर से लैंडिंग के लिए ok भी कह दिया गया था। अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले फ्लाइट में आग की लपटें दिखाई दी थीं इसलिए मौसम की खराबी के कारण यह हादसा हुआ है, ये बात नहीं कही जा सकती है। हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने का ऐलान किया गया है।
अलर्ट मोड में सरकार
नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान क्रैश होने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में 68 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि विमान में 68 ही यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद नेपाल सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।
रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है
पोखरा एयरपोर्ट एटीसी के सोर्सेज के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस का विमान रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर था। ATC कर्मचारी के मुताबिक पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।