काठमांडू: नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान क्रैश होने की घटना का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखकर हर कोई दंग है। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिख रहा है और इस हादसे में सवार सभी 68 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ये पहली बार नहीं है जब नेपाल में कोई प्लेन क्रैश हुआ हो, इससे पहले भी यहां इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
साल 1992 में भी नेपाल में भीषण विमान हादसा हुआ था। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट-268 काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में 167 लोगों की मौत हो गई थी।
14 दिन पहले ही हुआ था एयरपोर्ट का उद्घाटन
जिस पोखरा एयरपोर्ट पर यह विमान लैंड होने वाला था, उसका उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था। इस एयरपोर्ट के निर्माण में चीन ने सहयोग किया और यह एयरपोर्ट चीन और नेपाल की दोस्ती का भी एक सुबूत है। हालांकि यह एयरपोर्ट नेपाल के गले की फांस बन गया है।
जिस पोखरा एयरपोर्ट पर हादसा हुआ उसका प्रधानमंत्री पुष्प दहल प्रचंड ने 15 दिन पहले ही शुभारंभ किया था। यह एक क्षेत्रीय एयरपोर्ट है जिसे चीन ने बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव के तहत तैयार किया है। एक जनवरी को नए साल के मौके पर प्रचंड ने इसे देश को समर्पित किया था।