Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा और ओली बना सकते हैं नई सरकार, कमल दहल की कुर्सी पर छाया "प्रचंड" संकट

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा और ओली बना सकते हैं नई सरकार, कमल दहल की कुर्सी पर छाया "प्रचंड" संकट

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड एक बार फिर संकट से घिर गए हैं। पीएम बनने के बाद उन्हें पांचवीं बार शुक्रवार को विश्वासमत हासिल करना पड़ेगा। मगर उनके सपोर्ट में कोई बड़ी पार्टी नहीं होने से यह असंभव नजर आ रहा है। ऐसे में पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा और केपी ओली नई सरकार बना सकते हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 11, 2024 13:23 IST, Updated : Jul 11, 2024 13:23 IST
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा (बाएं) केपी ओली (बीच में) और मौजूदा पीएम प्रचंड (दाएं)।
Image Source : REUTERS नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा (बाएं) केपी ओली (बीच में) और मौजूदा पीएम प्रचंड (दाएं)।

काठमांडूः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की कुर्सी पर भयंकर खतरा मंडरा गया है। उन्हें एक बार फिर शुक्रवार को विश्वासमत का सामना करना पड़ेगा। वहीं प्रचंड को विश्वासमत हासिल करने से पहले नेपाली कांग्रेस और ‘सीपीएन-यूएमएल’ के नेताओं के बीच नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज कर दी है। नेपाल के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा और केपी ओली ने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के शुक्रवार को होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले नई गठबंधन सरकार के गठन को लेकर बातचीत की।

सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के पी शर्मा ओली नीत ‘सीपीएन-यूएमएल’ ने पिछले सप्ताह प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और नेपाली कांग्रेस के साथ सत्ता साझेदारी संबंधी समझौता किया था। माना जा रहा है कि दहल विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएंगे। नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के पास फिलहाल 89 सीट हैं, जबकि सीपीएन-यूएमएल के पास 78 सीट हैं। निचले सदन में 138 सीटों के बहुमत के मुकाबले दोनों दलों के पास कुल 167 सदस्य हैं।

प्रचंड की पार्टी के पास हैं सिर्फ 32 सीटें

प्रचंड की पार्टी के पास 32 सीट हैं। सदन में बहुमत के लिए 138 सीटों का होना जरूरी है। ‘सीपीएन-यूएमएल’ अध्यक्ष ओली ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा से बुधवार को मुलाकात की। काठमांडू के बाहरी इलाके बुधनीलकांठा में देउबा के आवास पर हुई दो घंटे की बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने ओली के नेतृत्व वाले नए गठबंधन के पक्ष में हस्ताक्षर लेने और इसे राष्ट्रपति को सौंपने जैसे मामलों पर चर्चा की। दोनों दलों ने संसद के शेष बचे तीन साल के कार्यकाल के लिए बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करने संबंधी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार, ओली पहले चरण में डेढ़ साल के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रचंड ने घोषणा की थी कि ‘सीपीएन-यूएमएल’ के आठ मंत्रियों के इस्तीफे के बाद भी वह पद नहीं छोड़ेंगे बल्कि संसद में विश्वास मत का सामना करेंगे। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

बाइडेन के बयान से दुनिया में बड़ी जंग की आहट! कहा-"NATO देश अपनी रक्षा प्रणाली के साथ औद्योगिक आधार करें मजबूत"


एलेक्सी नवलनी की संदिग्ध मौत के बाद पुतिन के एक और आलोचक की जेल में बिगड़ी तबीयत, कारा मुर्जा ने कैसे ठानी क्रेमलिन से दुश्मनी?

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement