Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ट्रेन है या महल! रेगिस्तान में दौड़ेगी 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट', पूरा होगा सऊदी क्राउन प्रिंस का सपना

ट्रेन है या महल! रेगिस्तान में दौड़ेगी 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट', पूरा होगा सऊदी क्राउन प्रिंस का सपना

सऊदी अरब पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। सऊदी अरब मिडिल ईस्ट की पहली फाइव स्टार लग्जरी ट्रेन लॉन्च करने जा रहा है। इस ट्रेन का नाम 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 30, 2025 18:18 IST, Updated : Jan 30, 2025 18:20 IST
सऊदी अरब की ट्रेन 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट'
Image Source : @SPA_ENG सऊदी अरब की ट्रेन 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट'

रियाद: सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने देश को पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। इसे लेकर वो भविष्य की कई योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं। भविष्य के शहर के रूप में प्रिंस सलमान नियोम सिटी को डेवलप कर रहे हैं। इसी क्रम में अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सऊदी अरब रेगिस्तान में फाइव स्टार ट्रेन चलाने जा रहा है। सऊदी अरब रेलवे और इटालियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी आर्सेनाले ने 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' ट्रेन के अंतिम डिजाइन को जारी किया है। यह मिडिल ईस्ट की पहली फाइड स्टार लग्जरी ट्रेन होगी।

शानदार हैं ट्रेन के इंटीरियर्स

'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' ट्रेन के इंटीरियर्स खास रेगिस्तान और पारंपरिक सऊदी वास्तुकला से प्रेरित हैं। ट्रेन के अंदरूनी हिस्सों को लेबनान के वास्तुकार एलाइन असमर डी अम्मान ने डिजाइन किया है जिसकी वास्तुकला हैरान करने वाली है। ट्रेन की अंदरूनी छतों पर सोने की परत लगाई गई है। शानदार टाइल्स का काम है जिसमें सऊदी परंपरा का टच साफ नजर आता है।  

कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

ट्रेन में 14 डिब्बे होंगे, जिनमें 34 लग्जरी सुइट्स शामिल हैं, जो यात्रियों के लिए एक विशेष अनुभव प्रदान करेंगे। ट्रेन सऊदी की राजधानी रियाद से रवाना होकर उत्तरी प्रांत अल जौफ में अल कुरैयत तक 1,300 किलोमीटर की मौजूदा रेलवे लाइनों पर चलेगी। सऊदी का यह मार्ग सबसे खूबसूरत माना जाता है। ट्रेन में खाने का मेन्यू स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय शेफ की मदद से तैयार किया जाएगा।

सऊदी अरब की ट्रेन 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट'

Image Source : @SPA_ENG
सऊदी अरब की ट्रेन 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट'

सऊदी अरब के मंत्री क्या बोले? 

सऊदी परिवहन और लॉजिस्टिक सेवाओं के मंत्री और सऊदी अरब रेलवे के अध्यक्ष सालेह अल-जासर ने कहा, ‘ड्रीम ऑफ द डेजर्ट ट्रेन हमारे दृष्टिकोण की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह परियोजना विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण करने और सऊदी अरब को एक शीर्ष वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की किंगडम की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है।’

कब से होगी शुरू ट्रेन

इटालियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी आर्सेनाले ने सीईओ पाओलो बारलेटा ने कहा कि यह परियोजना लग्जरी ट्रेन से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने पहले मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' ट्रेन का संचालन 2026 के अंत तक शुरू हो जाएगा। बुकिंग से जुड़ी जानकारियां और विशेष पैकेज आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे।’

सऊदी अरब की ट्रेन 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' का इंटीरियर

Image Source : @SPA_ENG
सऊदी अरब की ट्रेन 'ड्रीम ऑफ द डेजर्ट' का इंटीरियर

जानें सऊदी अरब का विजन

बता दें कि, सऊदी अरब ने विजन 2030 के तहत देश में 15 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है। देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान को बढ़ाने के लिए सऊदी इस लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। सऊदी का लक्ष्य अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान को बढ़ाकर 10 फीसदी करना है और इस दिशा में निरंतर काम भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

रूस ने ड्रोन से हमला कर यूक्रेन में मचा दिया कोहराम, भड़के राष्ट्रपति जेलेंस्की; देखें VIDEO

हमास ने बंधक बनाई गई महिला सैनिक को रेड क्रॉस के हवाले किया, जानें इजरायल ने क्या कहा

कुरान की प्रतियां जलाने वाले शख्स की हत्या, स्वीडन में सलवान मोमिका को मारी गई गोली

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement