Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. शेख रशीद ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- नवाज शरीफ ने भारत को बताया था कसाब का पता

शेख रशीद ने खोली पाकिस्तान की पोल, कहा- नवाज शरीफ ने भारत को बताया था कसाब का पता

शेख रशीद ने इमरान से मुखातिब होकर कहा, आज आपके साथ आवाम का जितना समर्थन है, उतना तो चुनाव के वक्त भी नहीं था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 30, 2022 20:55 IST
Sheikh Rasheed Ajmal Kasab, Sheikh Rasheed Nawaz Sharif, Nawaz Sharif Ajmal Kasab
Image Source : AP Pakistans Interior Minister Sheikh Rasheed Ahmed gestures during a press conference.

Highlights

  • इमरान खान के वफादार शेख रशीद ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला बोलते हुए अपने ही मुल्क को बेनकाब कर दिया।
  • पाकिस्तान के गृह मंत्री रशीद ने कहा कि भारत को आतंकी अजमल कसाब का पता तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दिया था।
  • पाकिस्तान मुंबई आतंकी हमलों में अपनी संलिप्तता से इनकार करता रहा है लेकिन रशीद का बयान उसके झूठ की पोल खोलकर रख देता है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार इस समय मुश्किलों में घिरी है और जानकारों का कहना है कि किसी भी वक्त उनकी कुर्सी जा सकती है। इस बीच इमरान खान के वफादार और गृह मंत्री शेख रशीद ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला बोलते हुए अपने ही मुल्क को बेनकाब कर दिया। 2008 मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका से इनकार करने वाले पाकिस्तान के गृह मंत्री रशीद ने कहा कि भारत को आतंकी अजमल कसाब का पता नवाज शरीफ ने दिया था।

‘शरीफ ने भारत को कसाब का पता बताया था’

रशीद ने इमरान से मुखातिब होकर कहा, ‘नवाज शरीफ ने भारत को अजमल कसाब का पता बताया था। इन्होंने ही भारत को बताया था कि अजमल कसाब फरीदकोट का है। अगर यह बात गलत साबित हो तो जो चोर की सजा, वह मेरी सजा है। प्राइम मिनिस्टर (इमरान खान) साहब डटे रहना, मैं तो आपको बहुत अर्ज करता रहता हूं। आसिफ जरदारी भी कह रहे थे, और मैं भी कह रहा हूं कि वाकई में मैं एक या दो सीट का लीडर हूं। सारी जिंदगी मैंने एक या दो सीट की सियासत की है, लेकिन मुझे फख्र है कि मैंने इमरान खान के साथ सियासत की है।’


‘मैं इमरान के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा’
रशीद ने आगे कहा, 'आज आपके साथ आवाम का जितना समर्थन है, उतना तो चुनाव के वक्त भी नहीं था। ये सब जो गए हैं, वापस चलकर आपके पास आएंगे, लेकिन इनको ठोकर मार देना। आप माफ कर देते हैं, माफ करने की कोई गुंजाईश नहीं है। मैं इमरान खान के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा, मैं आपके साथ पहरा दूंगा। आप मुकद्दर के सिकंदर हैं खान साहब। और ये छोटे-छोटे बिकने वाले लोग, सियासी कीड़े-मकोड़े पैसे लेकर अपने जमीर को बेचते हैं और पाकिस्तान जैसे ताजमहल को दागदार करते हैं। इनकी सोच जो मर्जी हो, आवाम की सोच और आवाम का वोट आपके साथ है।'

‘ओसामा बिन लादेन का माल भी इन्होंने खाया’
रशीद ने इमरान से मुखातिब होकर कहा, 'इन्होंने (विपक्ष के नेताओं ने) सद्दाम का माल खाया, इन्होंने गद्दाफी का माल खाया। गद्दाफी के साथ डील कराने के लिए मैं जाता रहा प्राइम मिनिस्टर साहब। माल इनकी कमजोरी है। ये शरीफ खानदान मेमोगेट में काला कोट लगाकर पेश हो गया आसिफ जरदारी के खिलाफ, पता नहीं लॉ किया भी है या नहीं। सारी उम्र नकल मारने वाले लोग हैं। ओसामा बिन लादेन का माल भी इन्होंने खाया, उसे भी इन्होंने माफ नहीं किया।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement