Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मणिपुर हिंसा में वायरल किया म्यांमार का वीडियो, IP Address से आरोपियों को तलाश रही पुलिस

मणिपुर हिंसा में वायरल किया म्यांमार का वीडियो, IP Address से आरोपियों को तलाश रही पुलिस

मणिपुर हिंसा मामले में म्यांमार के एक वीडियो को यहां का बताकर वायरल किया जा रहा है। इसे वायरल करने वाले आरोपियों को पुलिस आइपी एड्रेस के आधार पर तलाश रही है। जिस वीडियो को वायरल कर नफरत फैलाई जा रही है, उसमें महिला की हत्या करते दिखाया गया है। जबकि ये वीडियो फर्जी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: July 25, 2023 14:10 IST
मणिपुर हिंसा से जुड़ी तस्वीर।- India TV Hindi
Image Source : AP मणिपुर हिंसा से जुड़ी तस्वीर।

मणिपुर हिंसा मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है, जहां पड़ोसी देश म्यांमार में एक महिला की हत्या के वीडियो को भारत का बता कर अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। पड़ोसी देश म्यांमा में महिला की हत्या को मणिपुर की घटना के रूप से दिखाने संबंधी वीडियो प्रसारित करने के आरोपियों को आइपी एड्रेस की मदद से पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। मणिपुर पुलिस ने यह जानकारी दी। साइबर अपराध पुलिस थाने में इस ‘फर्जी खबर’ के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस वीडियो में म्यांमा में हथियारबंद लोग एक महिला की हत्या करते दिख रहे हैं। पुलिस ने ट्वीट किया कि यह क्लिप दंगा भड़काने के लिए प्रसारित की जा रही है और फर्जी खबर फैलाने वालों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस के मुताबिक, फर्जी खबर फैलाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसने बताया कि इस वीडियो में म्यांमा में हुई हत्या को मणिपुर की घटना के तौर पर दिखाया गया है। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सार्वजनिक शांति भंग करने, दंगा भड़काने और राज्य में कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या पैदा करने के इरादे से झूठी खबरें फैलाने के आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’

दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का भी वीडियो आ चुका सामने

’ ‘फर्जी खबर’ संबंधी यह वीडियो ऐसे समय में प्रसारित हुआ है, जब कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो भी सामने आया था और देशभर में इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से राज्य में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं तथा कई अन्य घायल हुए हैं। राज्य में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

पूर्वी सूडान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, चार सैन्यकर्मियों समेत नौ लोगों की गई जान

अल्जीरिया के जंगल में लगी भीषण आग, 10 सैनिकों सहित 25 लोगों की झुलसने से मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement