Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. लाल सागर में हमले का शिकार हुआ "MV साईबाबा’ भारतीय ध्वज वाला पोत नहीं था, अधिकारियों ने बताया ब्यौरा

लाल सागर में हमले का शिकार हुआ "MV साईबाबा’ भारतीय ध्वज वाला पोत नहीं था, अधिकारियों ने बताया ब्यौरा

लाला सागर में जिस एमवी साईबाबा जहाज पर हमला हुआ है, उसके भारतीय ध्वजवाहक होने के दावे को अधिकारियों ने खारिज कर दिया है। पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अधिकारियों के अनुसार एमवी साईबाबा गैबन-ध्वजवाहक पोत है। अमेरिका ने इसके भारतीय होने का दावा किया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 24, 2023 13:09 IST, Updated : Dec 24, 2023 13:10 IST
लाल सागर में हमले का शिकार हुआ युद्धपोत।
Image Source : PTI लाल सागर में हमले का शिकार हुआ युद्धपोत।

लाल सागर में हमले का शिकार हुआ एमवी साईबाबा भारतीय ध्वज वाला पोत नहीं था। भारत के अधिकारियों ने उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें लाल सागर में भारतीय ध्वज वाले जहाज पर ड्रोन हमले की बात सामने आई थी। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी लाल सागर में कथित तौर पर ड्रोन हमले की जद में आया ‘एमवी साईबाबा’ नामक तेल टैंकर भारतीय ध्वज वाला पोत नहीं है। रविवार को  भारतीय अधिकारियों का यह स्पष्टीकरण अमेरिकी सेना की मध्य कमान द्वारा तेल टैंकर को भारतीय ध्वज वाला पोत बताए जाने के बाद आया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि एमवी साईबाबा एक गैबॉन-ध्वज वाला पोत है और इसे ‘भारतीय पोत रजिस्टर’ से प्रमाणन प्राप्त हुआ है। दुनिया भर के पोत विभिन्न देशों में पंजीकरण प्रमाणन प्राप्त कर सकते हैं। अमेरिकी मध्य कमान ने कहा है कि दक्षिणी लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों के ड्रोन हमलों की चपेट में आए दो पोत में से एक भारतीय ध्वज वाला तेल टैंकर भी है। कमान की ओर से जारी बयान मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे अमेरिकी नौसेना बल की मध्य कमान को दक्षिणी लाल सागर में दो पोत से रिपोर्ट मिली कि उन पर हमला किया गया है।
 

हूती विद्रोहियों ने बनाया निशाना

 
हूती विद्रोही लाल सागर में लगातार ड्रोन हमले कर रहे हैं। अब तक वह इजरायल, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों के जहाजों पर ड्रोन हमले कर चुके हैं।  बयान के मुताबिक, नॉर्वे के ध्वज वाले तेल टैंकर ‘एम/वी ब्लामानेन’ ने हूती विद्रोहियों के ड्रोन द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने की सूचना दी है, जिसमें किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं है। इसके मुताबक, भारतीय ध्वज एवं गैबॉन के स्वामित्व वाले एक अन्य तेल टैंकर ‘एम/वी साईबाबा’ ने भी उस पर ड्रोन हमले की सूचना दी। इस हमले में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एक भारतीय अधिकारी ने स्पष्ट कि, ‘‘यह गैबॉन के ध्वज वाला पोत है। ​ (भाषा) 

यह भी पढ़ें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement