Bangladesh News: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में नए राष्ट्रपति की नियुक्ति हुई है। राजकीय समारोह में नए राष्ट्रपति ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित अन्य गणमान्यजन भी मौजूद थे। बांग्लादेश के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने हिस्सा लिया। स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने ‘बंगभवन‘ के ऐतिहासिक दरबार हॉल में 73 वर्षीय शहाबुद्दीन को शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री हसीना और नए राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों के अलावा, नेताओं, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और वरिष्ठ असैन्य एवं सैन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। शहाबुद्दीन, अब्दुल हमीद का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया।
दिसंबर या अगले साल जनवरी में होंगे आम चुनाव
शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति पद के शपथ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। उन्हें सत्तारूढ़ अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में इस साल फरवरी में निर्विरोध राष्ट्रपति चुना गया था। राष्ट्रपति का कार्यालय विशेष रूप से आम चुनावों के दौरान अतिरिक्त ध्यान आकर्षित करता है क्योंकि राष्ट्रपतिए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है और देश का संवैधानिक संरक्षक बन जाता है। चुनाव प्रणाली को लेकर सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ‘बीएनपी‘ के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच बांग्लादेश में दिसंबर या अगले साल जनवरी में आम चुनाव होने वाले हैं।
निर्वाचन आयोग पर शहाबुद्दीन ने कही थी ये बात
पिछले हफ्ते मीडिया में दिए साक्षात्कार में निचली अदालत के न्यायाधीश शहाबुद्दीन ने कहा था कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से माहौल बनाना काफी हद तक निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है और उन्होंने स्वतंत्र संवैधानिक निकाय से अपनी उचित भूमिका निभाने की अपेक्षा की।