Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Missing Indian Woman Found In Pakistan: दो दशकों से लापता थी महिला, दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर भेज दिया गया पाकिस्तान, अब भारत सरकार से लगाई गुहार

Missing Indian Woman Found In Pakistan: दो दशकों से लापता थी महिला, दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर भेज दिया गया पाकिस्तान, अब भारत सरकार से लगाई गुहार

Missing Indian Woman Found In Pakistan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो की मदद से इस महिला का पता चला और अब वह भारत सरकार से परिवार से फिर से मिलवाने के लिए मदद का अनुरोध कर रही हैं।

Reported By : PTI Edited By : Malaika Imam Published : Aug 08, 2022 21:55 IST, Updated : Aug 08, 2022 21:55 IST
Missing Indian Woman Found In Pakistan
Image Source : TWITTER/@10WALIULLAH Missing Indian Woman Found In Pakistan

Highlights

  • भारतीय महिला को 20 साल पहले भेज दिया था पाकिस्तान
  • परिवार से फिर से मिलवाने के लिए लगाई मदद की गुहार
  • अभी कराची में अपने सौतेले बेटे के साथ रहती हैं हमीदी

Missing Indian Woman Found In Pakistan: मुंबई के नौकरी दिलवाने वाले एक एजेंट ने दुबई में नौकरी दिलाने का वादा कर एक भारतीय महिला को 20 साल पहले पाकिस्तान भेज दिया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो की मदद से इस महिला का पता चला और अब वह भारत सरकार से परिवार से फिर से मिलवाने के लिए मदद का अनुरोध कर रही हैं। 

कराची की एक मस्जिद में इमाम वलीउल्लाह मारूफ ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया और हमीदी बेगम से मिलना चाहते हैं, जिससे उन्हें वापस मुंबई भेजा जा सके। मारूफ ने बताया, "वह घर जाने और अपने परिवार के साथ फिर से मिलने के लिए बेचैन हैं। वह अभी कराची में अपने सौतेले बेटे के साथ रहती हैं।" हमीदी ने फोन पर कहा कि उसने 20 वर्षों से अपने बच्चे व परिवार को नहीं देखा है और वह उन्हें गले लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी और उसकी बेटियों से वीडियो कॉल पर बात कर पाई, लेकिन मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलना चाहती हूं।"

एजेंट ने दुबई में नौकरी दिलाने का वादा किया 

हमीदी कतर में रसोइये के तौर पर काम करती थीं और मुंबई में नौकरी दिलाने वाले एक एजेंट ने 2002 में उनसे दुबई में नौकरी दिलाने का वादा किया। एजेंट ने धोखा देकर उन्हें कराची भेज दिया। कराची से उन्हें पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद ले जाया गया, जहां उन्हें तीन महीने तक बंद रखा गया। रिहाई के बाद उन्होंने एक पाकिस्तानी विधुर से शादी कर ली, जिसका एक बेटा भी था। 

 पाकिस्तानी पति का तीन साल पहले निधन हो गया

मारूफ के मुताबिक, भारतीय महिला के पाकिस्तानी पति का तीन साल पहले निधन हो गया था। वह 14 साल पहले हैदराबाद से कराची आया था। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि इस महिला के साथ कोई समस्या है, क्योंकि वह हमेशा चिंतित दिखती थीं। जब उन्होंने मुझे अपनी कहानी सुनाई, तो मैंने यू-ट्यूब पर उनका वीडियो और कहानी पोस्ट करके उनकी मदद करने का फैसला किया, जहां से सौभाग्य से खलफान शेख नाम के भारतीय पत्रकार ने इसे देखा और मुझसे संपर्क किया।" 

मुंबई का पता और अपने बच्चों का नाम भी बताया 

मारूफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी ही कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की भी मदद की, जिन्हें अवैध तरीके से पाकिस्तान लाया गया था। उन्होंने कहा कि हमीदी जैसी महिलाएं अनपढ़ और आर्थिक रूप से गरीब हैं और उनके लिए पाकिस्तान में काम ढूंढना मुश्किल हो जाता है। मारूफ ने कहा, "वे बस अपनी किस्मत का लिखा मानकर उसे स्वीकार कर लेती हैं और वैसे ही जीने लगती हैं, लेकिन हमीदी अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ना चाहती थीं। उन्हें अपना मुंबई का पता और अपने बच्चों का नाम भी याद था और जब हमने उसकी बेटी यास्मीन शेख के साथ वीडियो कॉल की व्यवस्था की तो यह हम सभी के लिए बहुत ही भावुक क्षण था।" 

परिवार ने फोन कॉल के लिए महीनों इंतजार किया

कतर व रियाद में रहने के दौरान हमीदी नियमित रूप से अपने परिवार से फोन पर बात करती थी, लेकिन एजेंट की ओर से फंसाए जाने के बाद उसका परिवार से संपर्क टूट गया, क्योंकि उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया था और उसके पास पैसे भी नहीं थे। हमीदी की बेटी यास्मीन ने कहा कि जब वह विदेश में रहती थीं, तो उनकी मां उन्हें नियमित रूप से फोन करती थीं। साल 2002 में हमीदी के घर छोड़ने के बाद परिवार ने फोन कॉल के लिए महीनों इंतजार किया और आखिरकार उस एजेंट से संपर्क किया जिसने हमीदी की यात्रा का इंतजाम किया था। यास्मीन ने कहा, "उसने हमें बताया कि हमारी मां ठीक है और हमसे बात नहीं करना चाहती। हम अपनी मां के बारे में सवाल पूछने के लिए बार-बार जाते रहे, और फिर वो एजेंट अचानक गायब हो गया।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement