Saturday, September 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. OCI कार्ड धारकों को भारत में घुसने पर प्रतिबंध की खबरों को वाणिज्य दूतावास ने बताया अफवाह, कहा-पुराने प्रावधान रहेंगे लागू

OCI कार्ड धारकों को भारत में घुसने पर प्रतिबंध की खबरों को वाणिज्य दूतावास ने बताया अफवाह, कहा-पुराने प्रावधान रहेंगे लागू

भारत ने ओसीआई कार्ड धारकों पर प्रतिबंध की खबरों को अफवाह बताया है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि इन खबरों का कोई आधार नहीं है। ओसीआई कार्ड धारकों पर पुराने प्रावधान अभी भी लागू रहेंगे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: September 28, 2024 11:34 IST
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास। - India TV Hindi
Image Source : WWW.INDIAINNEWYORK.GOV.IN न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास।

न्यूयॉर्कः न्यूयॉर्क स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ओसीआई कार्डधारकों पर भारत में घुसने पर प्रतिबंध की खबरों को अफवाह बताया है। महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट कर कहा, "हमने ऐसी खबरें देखी हैं जो झूठी सूचना फैला रही हैं कि हाल के दिनों में ओसीआई कार्डधारकों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। भारतीय अमेरिकी समुदाय के दोस्तों को सूचित किया जाता है कि इसमें कोई नया बदलाव नहीं किया गया है।" ओसीआई कार्डधारकों के अधिकारों के संबंध में 4 मार्च, 2021 की राजपत्र अधिसूचना के प्रावधान लागू रहेंगे।''

बता दें कि ओसीआई कार्ड धारकों पर मौजूदा प्रावधान यह है कि अगर कोई भारतीय ओसीआई कार्डधारक पाकिस्तान और बांग्लादेश को छोड़कर किसी अन्य देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है तो उसे भारत में भी प्रवेश की अनुमति रहेगी, बशर्ते उसने अपने पुराने पासपोर्ट पर आजीवन भारत का यू वीजा स्टीकर चिपका रखा हो। साथ ही हाल में प्राप्त राष्ट्रीयता का नया पासपोर्ट भी मौजूद हो। मगर पिछले दिनों सोशल मीडिया और कुछ मीडिया में यह अफवाह भरी खबरें सामने आईं कि भारत अब ओसीआई कार्ड धारकों पर प्रतिबंध लगा रहा है। यानि ओसीआई कार्ड धारक अब भारत में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। मगर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इन घबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement