Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान की सियासत में जल्द दिख सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए आखिर चल क्या रहा है

पाकिस्तान की सियासत में जल्द दिख सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए आखिर चल क्या रहा है

पाकिस्तान की सियासत में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की एक टीम विभिन्न राजनीतिक मुद्दों को सुलझाने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 31, 2024 14:40 IST, Updated : Dec 31, 2024 14:40 IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
Image Source : FILE AP पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार और विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वार्ताकार राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए बृहस्पतिवार को बंद कमरे में बेहद अहम बैठक करेंगे। मंगलवार को एक रिपोर्ट में इसे लेकर जानकारी दी गई है। यह बैठक नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने बुलाई है। दैनिक समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे संसद भवन में होगी और इसमें 23 दिसंबर को शुरू हुई वार्ता को आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। 

क्या है PTI का प्लान?

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई आंतरिक विचार-विमर्श के बाद आगामी सत्र के दौरान लिखित रूप में दो प्रमुख मांगें पेश करने की तैयारी कर रही है। इन मांगों में नौ मई, 2023 की हिंसक घटनाओं और इस्लामाबाद में 26 नवंबर को पीटीआई कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन और 72 वर्षीय खान सहित सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई शामिल है। 

मांग पर अडिग हैं PTI नेता

नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर और पीटीआई नेता असद कैसर ने इन मांगों को दोहराते हुए कहा कि पार्टी नौ मई और 26 नवंबर की घटनाओं की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग पर अडिग है। कैसर ने खान की रिहाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया। दोनों पक्षों के बीच 23 दिसंबर को हुई पहली वार्ता को सकारात्मक बताया गया था और इस दौरान उन्होंने वार्ता जारी रखने पर सहमति जताई थी। 

अहम है इमरान की बहन का बयान

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन ने कहा है कि खान ना तो सरकार के साथ कोई सौदा करना चाहते हैं और ना ही कोई अन्य देश उन्हें जेल से रिहा करवाने की कोशिश कर रहा है। अलीमा ने कहा कि जेल में बंद खान पूछते हैं कि “जब उन पर मुकदमे चल ही रहे हैं तो उन्हें सौदा करने की जरूरत क्या है।”  उनके अनुसार, खान ने यह भी कहा कि “उन्होंने जेल की हवा खाई है और अब जब उनके मुकदमे खत्म हो रहे हैं तो वह कोई सौदा नहीं कर रहे हैं।”  (भाषा)

यह भी पढ़ें:

पाक फिर हुआ शर्मसार! भारत में खत्म हुई जो बीमारी पाकिस्तान में बनी महामारी

बजा दी बैंड! पाकिस्तानी चौकी पर कब्जा करने के बाद कैसे जश्न मना रहे तालिबानी; VIDEO आया सामने

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement