Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में लगी भीषण आग, चपेट में आने से 9 लोगों की मौत

ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में लगी भीषण आग, चपेट में आने से 9 लोगों की मौत

ताइवान की एक निर्माणाधीन इमारत में भयानक आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 19, 2024 21:24 IST, Updated : Dec 19, 2024 21:24 IST
ताइवान की बिल्डिंग में भीषण फायर।
Image Source : AP ताइवान की बिल्डिंग में भीषण फायर।

ताइपे: ताइवान की एक निर्माणाधीन इमारत में भयानक आग लग जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। यह दुर्घटना मध्य ताइवान में एक निर्माणाधीन इमारत में बृहस्पतिवार को हुई। बिल्डिंग में भीषण आग लग जाने से नौ लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ताइचुंग शहर की पांच मंजिला इमारत के एक छोर से धुएं का बड़ा गुब्बार और आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। 

अग्निशमन दल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं। ताइवान के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है, लेकिन ताइचुंग सरकार ने कहा कि उस स्थान पर बड़ी मात्रा में ‘फोम’ के ‘पैनल’ होने के कारण आग तेजी से फैल गई। ताइवान की मीडिया के अनुसार अपनी जान बचाने के लिए एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से कूद गया। इसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान के दौरान अन्य पीड़ितों के शव बरामद किए और 19 लोगों को बचा लिया गया।  (एपी)

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर भारत की है गहरी नजर, जानें विदेश मंत्रालय ने और क्या कहा?


पीएम मोदी ने जानें क्यों लगाया ब्रिटेन के महाराजा किंग्स चार्ल्स-3 को फोन, जानें क्या हुई बात?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement