उत्तरी इराक में सैन्य अड्डे पर घुसपैठ के इरादे से हुआ भीषण हमला, अपने 5 सैनिकों की मौत से बौखलाया तुर्की
उत्तरी इराक में सैन्य अड्डे पर घुसपैठ के इरादे से हुआ भीषण हमला, अपने 5 सैनिकों की मौत से बौखलाया तुर्की
इराक में एक सैन्य हवाई अड्डे पर हुए भीषण हमले में तुर्की के 5 सैनिकों की मौत हो गई है। इससे तुर्की की सरकार भड़क उठी है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए कुर्द लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके पहले के हमलों में भी तुर्की के 12 सैनिकों की मौत हो चुकी है।
उत्तरी इराक में एक सैन्य अड्डे पर हुए भीषण हमले में तुर्की के 5 सैनिकों की मौत हो गई है। इससे तुर्की बौखला गया है। यह हमला उत्तरी इराक के अर्द्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र में एक सैन्य अड्डे पर हुआ। इस हमले में शुक्रवार को तुर्की के पांच सैनिक मारे गए। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले के लिए कुर्द लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमलावरों ने सैन्य अड्डे में घुसपैठ करने का प्रयास किया। इस दौरान 8 सैनिक घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस हमले के दौरान सेना के जवानों ने 12 लड़ाकों को भी मार गिराया गया है और क्षेत्र में अभियान जारी है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। विदेश मंत्री हाकन फिदान ने बाद में मारे गए सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से जुड़े लड़ाकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सीमाओं के भीतर और बाहर पीकेके आतंकवादी संगठन के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे।’’ ये झड़पें तीन हफ्ते पहले उत्तरी इराक में हुए ऐसे ही हमले के बाद हुई हैं जिसमें 12 तुर्की सैनिकों की मौत हो गई थी।
कुर्द आतंकियों से पस्त है तुर्की की सेना
तुर्की के अधिकारियों के अनुसार पीकेके से जुड़े आतंकवादियों ने 22 दिसंबर को भी उत्तरी इराक में एक तुर्की सैन्य अड्डे में सेंध लगाने की कोशिश की थी। इसके बाद हुई गोलीबारी में 6 सैनिकों की मौत हो गई थी। अगले दिन कुर्द लड़ाकों के साथ संघर्ष में 6 और तुर्की सैनिक मारे गए। तुर्की ने इसके जवाब में उन स्थानों पर हमले किया, जिनके बारे में अधिकारियों ने कहा था कि वे इराक और सीरिया में पीकेके से जुड़े थे। रक्षा मंत्री यासर गुलेर ने उस समय कहा था कि हवाई हमलों और जमीनी हमलों में दर्जनों कुर्द आतंकवादी मारे गए। यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार का हमला और तीन सप्ताह पहले हुआ हमला एक ही सैन्य अड्डे पर हुआ था या नहीं। पीकेके का उत्तरी इराक में गढ़ है। उसने तुर्की में दशकों से जारी विद्रोह का नेतृत्व किया है और अमेरिका सहित तुर्की के पश्चिमी सहयोगियों द्वारा इसे एक आतंकवादी संगठन माना जाता है। (एपी)
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन