Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान जाएंगी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, जानें वजह

पाकिस्तान जाएंगी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, जानें वजह

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पाकिस्तान जाएंगी। 2012 में ब्रिटेन जाने के बाद मलाला की यह तीसरी पाकिस्तान यात्रा होगी। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने लड़कियों की शिक्षा का विरोध करते हुए मलाला के सिर में गोली मार दी थी।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 10, 2025 11:46 IST, Updated : Jan 10, 2025 11:46 IST
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई
Image Source : AP नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई

इस्लामाबाद: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई मुस्लिम समुदायों में लड़कियों की शिक्षा पर होने जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, मलाला 11-12 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं में से एक होंगी। अक्टूबर 2012 में इलाज के लिए ब्रिटेन जाने के बाद से मलाला की यह पाकिस्तान की तीसरी यात्रा होगी। वह अपने ऊपर हुए हमले के बाद पहली बार अक्टूबर 2022 में पाकिस्तान आई थीं। मलाला की उम्र सिर्फ 15 साल थी, जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने लड़कियों की शिक्षा के लिए उनके अभियान को लेकर उनके सिर में गोली मार दी थी। 

शहबाज शरीफ करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और मुख्य भाषण देंगे। सम्मेलन के आयोजकों में से एक ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि मलाला ने सम्मेलन में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है और वह मुस्लिम समुदायों में लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य भाषण देंगी। संघीय शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्रालय ‘‘मुस्लिम समुदायों में लड़कियों की शिक्षा : चुनौतियां और अवसर’’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। विदेश कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह वैश्विक शिखर सम्मेलन संवाद को बढ़ावा देगा और लड़कियों की शिक्षा में चुनौतियों का समाधान करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

मलाला यूसुफजई

Image Source : AP
मलाला यूसुफजई

ऐसे होगा सम्मेलन का समापन

सम्मेलन का समापन 'इस्लामाबाद घोषणा' पर औपचारिक हस्ताक्षर समारोह के साथ होगा। सम्मेलन के एजेंडे में से एक अफगानिस्तान में तालिबान सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर लगाए गए प्रतिबंध पर चर्चा करना है। हालांकि, अफगान स्थिति पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि संयुक्त घोषणा निश्चित रूप से लड़कियों की शिक्षा पर तालिबान के प्रतिबंध को खारिज कर देगी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने सम्मेलन के लिए अफगान तालिबान सरकार को निमंत्रण दिया है। इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि तालिबान सरकार कोई प्रतिनिधिमंडल भेजेंगी या नहीं। 

कौन-कौन होगा शामिल

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, अफगानिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों को लेकर पिछले कई महीनों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस कार्यक्रम में 44 मुस्लिम और मित्र देशों के मंत्रियों, राजदूतों, विद्वानों और शिक्षाविदों, यूनेस्को, यूनिसेफ और विश्व बैंक सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में हजारों इमारतें खाक, हर तरफ धुआं ही धुआं; अरबों डॉलर का हुआ नुकसान

भारत के साथ रिश्ते मजबूत करना चाहता है अफगानिस्तान, तालिबान सरकार ने कही बड़ी बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement