Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पीएम मोदी को विश्व के 50 से ज्यादा नेताओं ने भेजा बधाई संदेश, लेकिन पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

पीएम मोदी को विश्व के 50 से ज्यादा नेताओं ने भेजा बधाई संदेश, लेकिन पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

पीएम मोदी को दुनिया के 50 से ज्यादा देशों ने एनडीए को मिली जीत पर बधाई दिया है। चीन समेत कई देशों ने नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 05, 2024 23:02 IST, Updated : Jun 05, 2024 23:09 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी
Image Source : FILE-PTI अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मिली जीत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, यूएई के राष्ट्रपति और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 50 से अधिक नेताओं ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खबर लिखे जाने तक कोई बधाई संदेश नहीं भेजा था। 

इन देशों के नेताओं ने भेजा बधाई संदेश

श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी ‘एक्स’ एक पोस्ट में मोदी को बधाई दी और कहा कि बीजिंग ‘‘स्वस्थ एवं स्थिर चीन-भारत संबंध’’ की उम्मीद कर रहा है’’। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राजग गठबंधन की जीत को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा कि वह अगले वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने के आकांक्षी हैं।

पीएम मोदी को इन नेताओं ने भी बधाई दी

जी-20 देशों में इटली और जापान के प्रधानमंत्रियों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘चुनाव में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत की मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे तथा विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करेंगे।

 इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत में आम चुनाव में भाजपा की जीत पर अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत-इजराइल संबंध ‘‘नई ऊंचाई’’ पर पहुंचेंगे। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनावों में सफलता मिलने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इजराइल के बीच दोस्ती नई ऊंचाई की ओर बढ़ती रहे, यही कामना है। बधाई हो।

चीन ने पीएम मोदी को दिया बधाई

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने भी मोदी और राजग को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई। चीन-भारत के बीच सुदृढ़ और स्थिर संबंध के लिए भारतीय पक्ष के साथ संयुक्त प्रयास करने की उम्मीद है।’’ अफ्रीका से लेकर नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। कैरेबियाई द्वीप समूह से जमैका, बारबाडोस, गुयाना के नेताओं ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं।

मलेशिया के प्रधानमंत्री उन दक्षिण पूर्व एशियाई नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने मोदी को बधाई दी। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने संदेश में कहा कि वह मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। मुइज्जू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों की समृद्धि और स्थिरता के लिए अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना चाहता हूं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कही ये बात

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने संदेश में कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निकटतम पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने का इच्छुक है।’’ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने भी मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत-भूटान संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘विश्व के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी और राजग को बधाई। वह भारत को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने का स्वागत किया।

जेलेंस्की ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के संसदीय चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को बधाई। मैं भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं और हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की उम्मीद करता हूं। हमारी साझेदारी निरंतर बढ़ती रहे।’’ जेलेंस्की ने कहा, ‘‘विश्व में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका के महत्व को स्वीकार करता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर सभी देशों के लिए न्यायपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए काम करें। इस संबंध में, हम भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए देखने के लिए भी उत्सुक हैं।’’ रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में एक अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन 15-16 जून को स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक रिजॉर्ट में आयोजित होना है।

एनडीए को बहुमत मिलने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बुधवार को सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन लिया। भाजपा को हालांकि चुनावों में बहुमत नहीं मिला, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीट हासिल कीं। निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है।

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement