Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. लेबनान में जंग की वजह से भयावह हालात, लाखों लोगों ने किया पलायन; इस हाल में हैं 4 लाख से अधिक बच्चे

लेबनान में जंग की वजह से भयावह हालात, लाखों लोगों ने किया पलायन; इस हाल में हैं 4 लाख से अधिक बच्चे

इजरायल की सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है। जंग की वजह से सबसे बुरा हाल बच्चों का हुआ है। लेबनान में जंग के चलते 12 लाख लोग अपने घरों से पलायन भी कर गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 15, 2024 11:04 IST, Updated : Oct 15, 2024 11:41 IST
Lebanon War Situation
Image Source : AP Lebanon War Situation

बेरूत: इजरायल लेबनान में लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है। लेबनान में जंग की वजह से हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं। पिछले तीन सप्ताह में जंग के दौरान चार लाख से अधिक बच्चे विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने लेबनान में बच्चों के विस्थापन के कारण ‘एक खास पीढ़ी के खोने’ के खतरे की चेतावनी भी दी है। इजरायल का गाजा में हमास के साथ और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य अभियान जारी है।

कैसे हैं हालात

लेबनान में जंग के चलते 12 लाख लोग अपने घरों से पलायन कर गए हैं, जिनमें से अधिकांश लोग पिछले तीन सप्ताह के दौरान बेरूत और उत्तर में अन्य स्थानों की ओर गए हैं। मानवीय कार्रवाई के लिए यूनिसेफ के उप कार्यकारी निदेशक टेड चाइबन ने उन स्कूलों का दौरा किया, जहां विस्थापित परिवार शरण लिए हुए हैं। बेरूत में चाइबन ने कहा, ‘मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि जंग तीन सप्ताह पुरानी है और बहुत सारे बच्चे इससे प्रभावित हुए हैं। यहां 12 लाख बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। उनके सरकारी स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं या फिर उन्हें आश्रय स्थलों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।’’ हालांकि, कुछ लेबनानी निजी स्कूल अब भी संचालित हो रहे हैं, लेकिन जंग के कारण सार्वजनिक स्कूल प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हुई है, साथ ही देश के सबसे कमजोर लोग जैसे फलस्तीनी और सीरियाई शरणार्थी भी इससे प्रभावित हुए हैं। 

War In Lebanon People Situation

Image Source : AP
War In Lebanon People Situation

बच्चों की हुई मौत

टेड चाइबन ने कहा, ‘मुझे इस बात की चिंता है कि हमारे यहां लाखों लेबनानी, सीरियाई, फलस्तीनी बच्चे हैं, जिनके सामने अपनी शिक्षा खोने का खतरा है।' स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लेबनान में इजरायली हमलों में 2,300 से अधिक लोग मारे गए हैं, इनमें से लगभग 75 प्रतिशत लोग पिछले महीने मारे गए हैं। चाइबन ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में 100 से अधिक बच्चे मारे गए और 800 से अधिक घायल हुए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

SCO Summit में भाग लेने के लिए आज जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, जानें इस्लामाबाद में कैसे हैं सुरक्षा इंतजाम

भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमैट को निकाला तो जस्टिन ट्रूडो को लगी मिर्ची, बदल गए हैं सुर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement