Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने चुना उत्तराधिकारी, नईम कासिम बना नया चीफ

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने चुना उत्तराधिकारी, नईम कासिम बना नया चीफ

हिजबुल्लाह ने अपने नए नेता का चुनाव कर लिया है। डिप्टी सेक्रेटरी नईम कासिम को हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया है। हसन नसरल्लाह इजरायल के हमले में मारा गया था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 29, 2024 14:32 IST, Updated : Oct 29, 2024 15:23 IST
General Naim Qassem
Image Source : REUTERS General Naim Qassem

Israel Hezbollah War: इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद बाद अब संगठन ने अपने नए नेता का चुनाव कर लिया है। डिप्टी सेक्रेटरी नईम कासिम को हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नईम कासिम इस वक्त ईरान में है। इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह और हाशेम सफीद्दीन समेत हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता मारे जा चुके हैं। माना जा रहा था कि कासिम इजरायल का अगला टारगेट हो सकता है।

मारे गए हिजबुल्लाह के नेता

इजरायल ने हिजबुल्लाह के शीर्ष नेतृत्व को लगभग खत्म कर दिया है। मारे गए नेताओं में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह, संस्थापक सदस्य फौद शुकर, शीर्ष कमांडर अली कराकी, केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख नबील कौक, ड्रोन यूनिट प्रमुख मोहम्मद सरूर, मिसाइल यूनिट चीफ इब्राहिम कुबैसी, ऑपरेशन कमांडर इब्राहिम अकील और वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद नासिर शामिल हैं।

इजरायल को दी है चेतानी

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की इजरायली एयरस्ट्राइक में मौत के बाद से कासिम ने तीन भाषण दिए हैं। पहला भाषण बेरूत में रिकॉर्ड किया गया था, जबकि दूसरा और तीसरा भाषण तेहरान में दिया गया था। 15 अक्टूबर को कासिम ने इजरायल को चेतावनी देते हुए इस बात का संकेत दिया कि जब तक युद्ध विराम नहीं हो जाता, हिजबुल्लाह अपना अभियान बंद नहीं करेगा।

कौन है नईम कासिम?

नईम कासिम हिजबुल्लाह के शुरुआती सदस्यों में से एक है। 1970 के दशक में उसने लेबनान की यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान में पढ़ाई की। इसके साथ ही इस्लामी विद्वान अयातुल्लाह मोहम्मद हुसैन फदलल्लाह के अधीन धार्मिक अध्ययन भी किया। 1974 से 1988 तक नईम कासिम ने एसोसिएशन फॉर इस्लामिक धार्मिक शिक्षा के प्रमुख के रूप में काम किया। कासिम हिजबुल्लाह के स्कूलों के नेटवर्क पर नजर रखता था। 1991 में उसे समूह का उप महासचिव के रूप में चुना गया। वह हिजबुल्लाह की शूरा परिषद नाम की कार्यकारी परिषद का सदस्य है।

यह भी पढ़ें:

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल ने फिर बरपाया कहर, किया घातक हमला; 34 लोगों की हुई मौत

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के 2 सबसे बड़े शहरों पर किया हमला, कई लोगों की हुई मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement