Tuesday, October 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. लाहौर बना दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, जानें किस लेवल तक पहुंचा AQI

लाहौर बना दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, जानें किस लेवल तक पहुंचा AQI

पाकिस्तान के शहरों में प्रदूषण की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published on: October 22, 2024 17:16 IST
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना लाहौर।- India TV Hindi
Image Source : AP दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना लाहौर।

लाहौर: प्रदूषण से पाकिस्तान के शहरों का भी हाल बेहाल है। दरअसल, पाकिस्तान के सांस्कृतिक शहर कहे जाने वाले लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। बता दें कि लाहौर का एक्यूआई 394 पर पहुंच गया है, जो कि बहुत खराब माना जाता है। वहीं लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने कोहरे के प्रभाव को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश की योजना बनाई है। 

लोगों को हो रही परेशानी

बता दें कि लगातार फसलों के अवशेष जलाने और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के कारण वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता जा रहा है। लाहौर में खतरनाक प्रदूषण की वजह से यहां के लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों को खांसी, सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और त्वचा संक्रमण जैसी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। 

कराई जाएगी कृत्रिम बारिश

वहीं लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कल लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया। हमने इस मामले को सुलझाने के लिए कई पहल की हैं और अब हम शहर में कृत्रिम बारिश की योजना बना रहे हैं।'

बनाई गई स्पेशल टीम

वहीं मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने धूम कोहरा रोधी दल भी बनाया है, जो प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। ये दल किसानों को फसलों के अवशेष जलाने से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा सुपर सीडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करेंगे और फसलों के अवशेष के निपटारे के लिए वैकल्पिक तरीकों की जानकारी देंगे। 

पर्यावरण मंत्री ने किसानों से की अपील

प्रदूषण को लेकर पंजाब की पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा, 'धूम कोहरे से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के सकारात्मक प्रभाव आठ से 10 वर्षों में दिखाई देने लगेंगे। प्रांत में पर्यावरण संरक्षण को पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल किया गया है।' इसके अलावा उन्होंने किसानों से फसलों के अवशेष जलाने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल फसलों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि उनके बच्चों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।

395 पहुंचा एक्यूआई

बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषण शहर लाहौर में एक्यूआई लेवल 395 तक पहुंच गया है। एक्यूआई, हवा में विभिन्न प्रदूषकों की सांद्रता का माप है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच को 'मध्यम', 201 और 300 के बीच को 'खराब', 301 और 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

Video: BRICS समिट के लिए जब कजान पहुंचे PM मोदी, रूसी लोगों ने कृष्ण भजन गाकर कुछ यूं किया स्वागत

भारत के साथ हुआ समझौता, चीन ने भी कर दी लद्दाख में सैन्य गतिरोध समाप्त करने की पुष्टि

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement