Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. किम जोंग उन की बहन ने UN और अमेरिका को दी धमकी, कहा- लगातार करेंगे परीक्षण, जो करना है कर लो

किम जोंग उन की बहन ने UN और अमेरिका को दी धमकी, कहा- लगातार करेंगे परीक्षण, जो करना है कर लो

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का पिछलग्गू है। वहीं अमेरिका को उन्होंने गैंगस्टर बताया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र गैंगस्टर जैसे आदेशन का पालन कर रहा है।

Written By: Avinash Rai
Published : Jun 04, 2023 20:08 IST, Updated : Jun 04, 2023 20:08 IST
Kim Jong Un's sister threatened UN and America said will test continuously do whatever you want
Image Source : FILE PHOTO किम जोंग उन की बहन ने UN और अमेरिका को दी धमकी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को जानते ही होंगे। अमेरिका को आए दिन धमकी देने वाले किम जोंग उन की बहन ने संयुक्त राष्ट्र को अमेरिका का पिछलग्गू बता दिया है। नॉर्थ कोरिया ने कुछ ही दिन पहले जासूसी सेटेलाइट का परीक्षण किया था लेकिन यह परीक्षण असफल हो या। लेकिन इस परीक्षण के साथ ही जापान, दक्षिण कोरिया में हड़कंप मच गया। इस परीक्षण की आलोचन अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने भी की। इसके बाद किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने धमकी देते हुए कह दिया है कि नॉर्थ कोरिया जल्द ही दूसरा परीक्षण करेगा। 

अमेरिका पर किम जोंग की बहन का हमला

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का पिछलग्गू है। वहीं अमेरिका को उन्होंने गैंगस्टर बताया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र गैंगस्टर जैसे आदेशन का पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों द्वारा हजारों सैटेलाइट लॉन्च कर रहे हैं लेकिन नॉर्थ कोरिया के सैटेलाइट के लॉन्च से ही केवल उन्हें दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों की सेना से हमें खतरा है। इसलिए हम सही तरीके से जासूसी सैटेलाइट बनाना चाहते हैं। नॉर्थ कोरिया अपने देश की रक्षा करने व संप्रभुता को बचाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाता रहेगा और सैटेलाइट लॉन्च करता रहेगा।

हम लगातार करेंगे परीक्षण

बता दें कि नॉर्थ कोरिया के पास हथियारों का जखीरा है। इन हथियारों का दिखावा करने से नॉर्थ कोरिया पीछे भी नहीं हटता है। निगरानी रखने वाली सैटेलाइट किम जोंग के चुनिंदा ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। बता दें कि पिछले ही साल किम जोंग उन ने 100 से अधिक मिसाइलों का परीक्षण किया था। बता दें कि नॉर्थ कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। लेकिन बावजूद नॉर्थ कोरिया पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail