Highlights
- किम जोंग उन ने उत्तर कोरियाई झील से दागी परमाणु मिसाइल
- केसीएनए ने इस मिसाइल परीक्षण की तस्वीरों को जारी किया
- नई मिसाइल छोटे परमाणु बम को ले जाने की ताकत रखती है
Kim Jong Un News: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने मिसाइल परीक्षणों से दुनियाभर को टेंशन में डाल रहे हैं। उनके इन परीक्षणों से सबसे ज्यादा टेंशन अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को हो रही है। हालही में किम जोंग की सेना ने एक मिसाइल को झील के अंदर से दागा है। अमेरिका की प्रतिष्ठित रक्षा वेबसाइट द ड्राइव की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने 25 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच कई मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिसमें एक मिसाइल जापानी क्षेत्र के ऊपर से भी गुजरी।
बता दें कि उत्तर कोरिया लगातार अपनी शक्ति का परीक्षण करता रहता है, जिससे बाकी देश उसकी शक्ति को जान लें। हालही में उसने ट्रेन से मिसाइल दागने की तकनीक का प्रदर्शन किया था। वहीं झील के अंदर से दागी गई मिसाइल भी इसी बात का नमूना है कि उत्तर कोरिया कितना ताकतवर होता जा रहा है।
मिसाइल परीक्षण की तस्वीरों को जारी किया
हालही में उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए ने इस मिसाइल परीक्षण की तस्वीरों को जारी किया था और बताया था कि इस मिसाइल का परीक्षण 25 सितंबर को एक झील से किया गया। साल 2021 में भी उत्तर कोरिया इस तरह की मिसाइल का परीक्षण कर चुका है।
हालांकि जानकारों का कहना है कि उत्तर कोरिया की नई मिसाइल छोटे परमाणु बम को ले जाने की ताकत रखती है। इसके अलावा खबर ये भी है कि जिस झील में ये परीक्षण किया गया है, उसे इस तरह से तैयार किया गया है कि वहां से परमाणु हथियार दागे जा सकते हैं।