Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Joe Biden Warns Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ईरान को चेतावनी, कहा: 'प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई का अंजाम भुगतना पड़ेगा'

Joe Biden Warns Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ईरान को चेतावनी, कहा: 'प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई का अंजाम भुगतना पड़ेगा'

Joe Biden Warns Iran: ईरान में इस समय काफी बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं। इन प्रदर्शनों को ईरानी सरकार दमन पूर्वक दबाना चाहती है।जिसके चलते ईरान में 100 से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों की संख्या में लोग घायल हैं।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 04, 2022 11:20 IST, Updated : Oct 04, 2022 11:48 IST
Joe Biden
Image Source : INDIA TV Joe Biden

Highlights

  • प्रदर्शनों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
  • 'ईरान की सरकार ने दशकों से अपने लोगों को मौलिक आजादी नहीं दी'
  • 'अमेरिका, ईरानी महिलाओं तथा ईरान के सभी नागरिकों के साथ है'

Joe Biden Warns Iran: ईरान में हिजाब विरोधी विरोध-प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। इन विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए ईरानी सरकार कठोर कदम उठा रही है। पुलिस और सेना की कार्रवाई में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसके साथ ही सैकड़ों प्रदर्शनकारी घायल हैं और हजारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन इस सबके के बावजूद विरोध-प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Related Stories

अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके खिलाफ हिंसा करने वाले दोषियों को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। गौरतलब है कि कथित तौर पर हिजाब ठीक से नहीं पहनने के चलते धर्माचार पुलिस ने 22 वर्षीय महसा अमीनी को हिरासत में लिया था और बाद में उसकी मौत के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन होने लगे। ईरानी सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। 

Joe Biden

Image Source : AP
Joe Biden

'ईरान की सरकार ने दशकों से अपने लोगों को मौलिक आजादी नहीं दी'

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, ‘‘ईरान की सरकार ने दशकों से अपने लोगों को मौलिक आजादी नहीं दी और धमकी, बल तथा हिंसा के जरिए आने वाली पीढ़ियों की आकांक्षाओं को दबाया है। अमेरिका, ईरानी महिलाओं तथा ईरान के सभी नागरिकों के साथ है जो अपनी बहादुरी से दुनिया को प्रेरित कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरानी नागरिकों के लिए इंटरनेट तक पहुंच को आसान बना रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरानी अधिकारियों तथा संस्थाओं जैसे कि धर्माचार पुलिस को जवाबदेह भी ठहरा रहा है जो नागरिक समाज को दबाने के लिए हिंसा भड़काने के जिम्मेदार हैं। 

Joe Biden

Image Source : AP
Joe Biden

'प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा के दोषियों पर इस सप्ताह पाबंदियां लगाएगा अमेरिका'

जो बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा के दोषियों पर इस सप्ताह पाबंदियां लगाएगा। हम ईरान के अधिकारियों को जवाबदेह ठहराते रहेंगे और स्वतंत्र रूप से प्रदर्शन करने के ईरानी लोगों के अधिकारों का समर्थन करते रहेंगे।’’ ईरानी सरकारी टीवी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों तथा ईरानी सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों में मरने वाले लोगों की संख्या 41 तक पहुंच गई है। मानवाधिकार समूहों ने इससे अधिक संख्या में लोगों के मारे जाने का दावा किया है। स्थानीय अधिकारियों ने कम से कम 1,500 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बाइडन ने कहा, ‘‘मैं ईरान में अपने अधिकार और मूलभूत मानवीय गरिमा की मांग कर रहे छात्रों और महिलाओं समेत शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई तेज होने की खबरों को लेकर बहुत चिंतित हूं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement