तोक्यो: जापान के एक छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को दहन परीक्षण (Combustion Test) के दौरान आग लग गई। जापान की क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार, आग लगने के बाद धमाका हुआ और सफेद धुएं का गुबार उठने लगा। पिछले वर्ष भी परीक्षण के दौरान इसी ‘एप्सिलॉन एस इंजन’ में धमाके के बाद ऐसे ही आग लगी थी।
पहले भी हुआ था धमाका
क्योडो ने इसकी जांच करने वाली ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ के हवाले से बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। क्योडो ने बताया कि पिछले वर्ष धातु के एक टुकड़े के पिघल जाने और इंजन के एक हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने पर धमाका हुआ था। एप्सिलॉन एस रॉकेट का मकसद बढ़ते उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में जापान की स्थिति को बेहतर बनाना है।
शुरू की गई जांच
मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने हादसे के बाद पत्रकारों को बताया कि यह परीक्षण दक्षिण-पश्चिमी जापान में स्थित तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किया गया था। जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा ''एप्सिलॉन एस जैसे प्रमुख रॉकेटों का विकास जापान के अंतरिक्ष विकास की स्वायत्तता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।" (एपी)
यह भी पढ़ें:
PTI Protest: पाकिस्तान में हो रहे बवाल पर अमेरिका ने दे डाली नसीहत, जानें आखिर कहा क्या?
पाकिस्तान: इस्लामाबाद में बनाया गया रेड जोन, प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के दिए गए आदेश