Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ASEAN में जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई अहम वार्ता, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बड़ा ऐलान

ASEAN में जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई अहम वार्ता, भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर बड़ा ऐलान

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आसियान शिखर सम्मेलन में चीन के समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है। इस दौरान भारत-चीन संबंधों में स्थिरता लाने के लिए सीमा विवाद सुलझाने, पूर्व समझौतों का सम्मान करने और डिसइंगेजमेंट को लेकर सहमति बनाई गई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: July 25, 2024 20:34 IST
आसियान में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक करते डॉ. एस जयशंकर।- India TV Hindi
Image Source : X @DRSJAISHANKAR आसियान में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक करते डॉ. एस जयशंकर।

वियनतियाने (लाओस): लाओस में आज भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ अहम बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा हुई। बता दें कि भारत-चीन के द्विपक्षीय संबंधों में वास्तविक नियंत्रण रेखा का विवाद बड़ा मुद्दा रहा है। डॉ. एस जयशंकर ने वांग यी से दोनों देशों के संबंधों को फिर से बहाल करने की राह में भारत-चीन सीमा विवाद को मुख्य कारक बताया। उन्होंने कहा कि सीमा के हालात अनिवार्य रूप से हमारे संबंधों की स्थिति पर प्रतिबिंबित होंगे। 

इस दौरान विदेश मंत्री ने जयशंकर और वांग यी की ओर से सीमा पर डिसइंगेजमेंट (सैनिकों की संख्या सीमा पर दोनों पक्षों की ओर से कम करने) को लेकर सख्त दिशा-निर्देश देने पर सहमति जताई गई। साथ ही एलएसी पर हुए पूर्व समझौतों का सम्मान करना सुनिश्चित करने की बात भी हुई। डॉ. जयशंकर ने कहा कि हमारे संबंधों को स्थिर करना दोनों ही देशों के पारस्परिक हित में हैं। इसलिए मौजूदा विवाद के मुद्दों पर तात्कालिकता की भावना से विचार करना चाहिए।

जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान शेयर किया पोस्ट

भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की तस्वीरें और उनके अहम बिंदुओं को अपने एक्स पोस्ट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि आज आज वियनतियाने में सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात हुई। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चल रही चर्चा को जारी रखा गया। साथ ही सीमा की स्थिति पर वार्ता हुई, क्योंकि यह अनिवार्य रूप से हमारे संबंधों की स्थिति पर प्रतिबिंबित होती है।

उन्होंने कहा कि एलएसी पर डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मजबूत कदम उठाने जरूरत पर सहमति जताई गई। साथ पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित करने को लेकर बातचीत हुई। जयशंकर ने कहा कि हमारे संबंधों को स्थिर करना हमारे पारस्परिक हित में है। हमें तात्कालिक विवाद के मुद्दों को तात्कालिकता की भावना के उद्देश्य से विचार करना होगा। 

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के रूस दौरे और ट्रूडो को धमकी मामले पर भारत ने अमेरिका से कनाडा तक को दिया करारा जवाब, जानें क्या कहा


क्या पाकिस्तानी सेना वाकई लेना चाहती है इमरान खान की जान, जानें किस आशंका को लेकर कोर्ट पहुंचे पूर्व पीएम
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement