Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सामने आया रंगीन मिजाज हिजबुल्लाह कमांडर का सच, एक साथ 4 महिलाओं से लड़ा रहा था इश्क; फोन पर की थी शादी

सामने आया रंगीन मिजाज हिजबुल्लाह कमांडर का सच, एक साथ 4 महिलाओं से लड़ा रहा था इश्क; फोन पर की थी शादी

इजरायली सेना ने हिजबुल्‍लाह के कमांडर फउद शुकर को इसी साल जुलाई में मार गिराया था। अब इजरायल की खुफिया एजेंसी ने फउद शुकर को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। पता चला है कि शुकर एक साथ चार महलाओं से इश्क लड़ा रहा था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 30, 2024 11:52 IST, Updated : Dec 30, 2024 12:59 IST
Hezbollah Commander Fuad Shukr
Image Source : FILE Hezbollah Commander Fuad Shukr

Hezbollah Commander Fuad Shukr: हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। फउद शुकर की चार गर्लफ्रेंड थीं और उसने सबसे फोन पर ही शादी की थी। इजरायल की जासूसों ने इस बात का खुलासा किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह के सह-संस्थापकों में से एक फउद शुकर का इन सभी महिलाओं के साथ संबंध था और उसने इन चारों प्रेमिकाओं से शादी की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शादियां अधिक समय तक नहीं चलीं।

शुकर ने मौलवी से किया था संपर्क 

रिपोर्ट के अनुसार, फउद शुकर एक साथ चारों महिलाओं से इश्क के दौरान असहज महसूस कर रहा था। इस मामले में उसने हिजबुल्लाह के सर्वोच्च धार्मिक मौलवी हाशिम सफीउद्दीन से संपर्क भी किया था। सफीउद्दीन की अक्टूबर में एक हवाई हमले में मौत हो गई थी। मोसाद ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि सफीउद्दीन ने शुकर से सभी प्रेमिकाओं से शादी कराने के लिए कहा था। सफीउद्दीन की सलाह के बाद फोन पर सभी से निकाह किया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फउद शुकर की चारों प्रेमिकाएं कहां रहती थीं और फोन कॉल कहां से किए गए थे।  

इजरायल ने किया ढेर

खास बात यह भी है कि इजरायली एजेंसी मोसाद ने दशकों तक मेहनत कर हिजबुल्लाह कमांडरों के बारे में छोटी-बड़ी और निजी जानकारी जुटाने में बिताए हैं। इजरायल 2006 में हुई जंग के बाद से ही हिजबुल्लाह के सैकड़ों कमांडरों पर नजर रखे हुए था। इसमें हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर का नाम भी शामिल था। जुलाई में इजरायल पर हुए एक मिसाइल हमले के बाद से फउद शुकर इजरायल के निशाने पर था। इस हमले में इजरायल के दर्जनों नागरिक मारे गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में शुकर को एक फोन कॉल आया था, जिससे उसके छिपने की जगह का पता चल गया। इसके बाद इजरायल ने फउद शुकर  को उसकी एक पत्नी और दो बच्चों के साथ मार गिराया था।

अमेरिका के निशाने पर था आतंकी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका ने फउद शुकर को 1983 में बेरूत में हुए बम विस्फोट का मास्टरमाइइंड बताया था। इस हमले में अमेरिका के 241 मरीन मारे गए थे। यही वजह थी कि शुकर अमेरिका के भी निशाने पर था। 

यह भी पढ़ें:

जंग के बीच थोड़ी देर के लिए क्यों बदला गया इजरायल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?

राष्ट्रपति सद्दाम को फांसी के 18 साल बाद इराक में क्या बदला, अमेरिका ने क्यों किया था बगदाद पर हमला?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement