Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल में एक के बाद एक कई बसों में हुए धमाके, पुलिस ने कहा 'सतर्क रहें लोग'

इजरायल में एक के बाद एक कई बसों में हुए धमाके, पुलिस ने कहा 'सतर्क रहें लोग'

इजरायल की पुलिस ने कहा कि बत्त याम शहर में कई बसों में विस्फोट हुए हैं। पुलिस ने इसे संदिग्ध आतंकी हमला बताया है। पुलिस ने कहा है कि वह बसों में हुए विस्फोट की जांच कर रही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 21, 2025 6:27 IST, Updated : Feb 21, 2025 6:38 IST
इजरायल बसों में हुए धमाके
Image Source : AP इजरायल बसों में हुए धमाके

Israel  Explosions on Buses: इजरायल में एक के बाद एक कई बसों में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने इसे एक संभावित आतंकवादी हमला बताया है। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। जांच के दौरान दो अन्य बसों पर अतिरिक्त विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। 

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने एक बयान में कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट में यह आतंकवादी हमला प्रतीत होता है। बत्त याम में अलग-अलग स्थानों पर कई बसों में विस्फोट होने की सूचना मिली है।" यह घटना उस समय हुई जब हमास ने गाजा से चार इजरायली बंधकों के शव वापस किए थे। बयान में कहा गया है कि संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

बसों में पाए गए विस्फोटक

पुलिस प्रवक्ता आसी अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों पर भी विस्फोटक पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बमों में टाइमिंग डिवाइस लगी थे। पुलिस प्रवक्ता हैम सार्ग्रॉफ ने बताया कि इस बात की जांच जारी है कि क्या एक अकेले शखेस ने विभिन्न बसों में विस्फोटक लगाए थे या कई अपराधी इसमें शामिल थे। बत्त याम के मेयर ने बताया कि इन धमाकों में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

इजरायल बसों में हुए धमाके

Image Source : AP
इजरायल बसों में हुए धमाके

पीएम नेतन्याहू ने बुलाई बैठक

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने केंद्रीय इजरायल में बसों पर हुए धमाकों के बाद एक सुरक्षा बैठक बुलाई है। नेतन्याहू को उनके सैन्य सचिव इन विस्फोटों के बारे में लगातार अपडेट दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

सावाधान! कई देशों में चीन लगा रहा आपको ऑनलाइन चूना, म्यांमार ने 1000 चीनी लोगों को भेजा बीजिंग

यूक्रेन को मिला UK का साथ, ट्रंप की टिप्पणियों के खिलाफ जेलेंस्की के समर्थन में उतरे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement