Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'दुर्भाग्य से जिहादी हैं हमारे पड़ोसी, फिर नहीं होने देंगे 7 अक्टूबर जैसी घटना' जानिए इजरायल के मंत्री ने और क्या कहा?

'दुर्भाग्य से जिहादी हैं हमारे पड़ोसी, फिर नहीं होने देंगे 7 अक्टूबर जैसी घटना' जानिए इजरायल के मंत्री ने और क्या कहा?

इजरायल के मंत्री नीर बरकत ने कहा है कि उनके देश की रणनीति साफ है। उन्होंने कहा कि इजरायल अपने पड़ोसियो की तरक्की चाहता है। अब उन्हें तय करना होगा कि वो कहां जा रहे हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 03, 2024 12:05 IST, Updated : Dec 03, 2024 12:13 IST
Israel Minister Nir Barkat
Image Source : REUTERS Israel Minister Nir Barkat

Israeli Minister Nir Barkat: इजरायल के इकॉनमी और इंडस्ट्री मंत्री नीर बरकत ने कहा है कि इजरायल क्षेत्र में संघर्षों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, हमारे पड़ोसी जिहादी हैं। यह एक पवित्र युद्ध है, वो इजरायल को नष्ट करना चाहते हैं।'' मंत्री ने कहा कि मध्य पूर्व को फिर से आकार देने की एकमात्र उम्मीद यह है कि वो इजरायल को मान्यता दें और समझें कि सुरंगों और आतंक के निर्माण के बजाय, दुबई और अन्य शहरों की तरह निर्माण करें जिससे नौकरियों के अवसर बनें।

'हम दुबई जैसी शांति चाहते हैं'

नीर बरकत ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों को दुबई बनाते देखना चाहते हैं, ना कि गाजा। हम दुबई जैसी शांति चाहते हैं। हम अब्राहम समझौते का विस्तार करके सउदी, इंडोनेशिया और अन्य आधुनिक अरब राज्यों को शामिल करना चाहते हैं। वो जिहादी नहीं हैं। वो शांति और सहयोग चाहते हैं और इसलिए हमारे पड़ोसियों को तय करना होगा- लेबनान को तय करना होगा, क्या वो खुद को हिजबुल्लाह से मुक्त करना चाहते हैं, जो इजरायल के खिलाफ हमले कर रहा है...उन्हें तय करना होगा कि वो कहां जा रहे हैं। अगर वो शांति की ओर बढ़ते हैं, तो हम अब्राहम समझौते का विस्तार करेंगे। 

Hezbollah Fighters

Image Source : FILE AP
Hezbollah Fighters

'फिर नहीं होने देंगे सात अक्टूबर जैसी घटना'

इजरायली मंत्री ने यह भी कहा, ''हम उनके साथ सहयोग करने का तरीका खोज लेंगे। लेकिन, यदि वो इजरायल को निशाना बनाने और हमें समुद्र से बाहर फेंकने के अपने लक्ष्य पर कायम रहते हैं, तो यह काम नहीं करेगा और वो भारी संकट में पड़ जाएंगे, क्योंकि हम सात अक्टूबर जैसी घटना दोबारा नहीं होने देंगे।"

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: इमरान खान और बुशरा बीबी सहित 94 लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जानें वजह

बाइडेन ने कार्यकाल खत्म होने से पहले किया अहम फैसला, भारत को होगा फायदा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement