Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायली सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को पकड़ा

इजरायली सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को पकड़ा

इजरायली सेना ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इजरायली नौसेना के जवानों ने हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को बातरुन से पकड़ा है।

Edited By: Amar Deep
Published on: November 03, 2024 7:33 IST
इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को पकड़ा।- India TV Hindi
Image Source : AP इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को पकड़ा।

बातरुन: इजरायल की नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को पकड़ लिया है। इजरायली सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम बताए बिना बताया कि यह कार्रवाई उत्तरी लेबनान के बातरुन शहर में हुई। इससे पहले शनिवार को लेबनानी अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इजरायल ने लेबनानी समुद्री कप्तान को पकड़ लिया है, जिन्हें शुक्रवार को बातरुन के तट पर उतरे हथियारबंद लोगों के एक समूह अपने साथ ले गये थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘पकड़े गये शीर्ष सदस्य को इजरायली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और वर्तमान में उससे पूछताछ की जा रही है।’’

की जा रही जांच

दरअसल, लेबनानी सेना के दो अधिकारियों ने बताया कि नौसेना की एक टीम बेरूत के उत्तर में बातरुन में उतरी और एक लेबनानी नागरिक का अपहरण कर लिया। न तो उस व्यक्ति की पहचान बताई गई और न ही यह बताया गया कि क्या ऐसा माना जाता है कि उसका संबंध लेबनान के हिजबुल्लाह समूह से है। उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हथियारबंद लोग इजरायली बल के थे या नहीं। लेबनान के अधिकारियों ने उन्होंने कहा कि कैप्टन का हिजबुल्लाह से संबंध हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वह व्यक्ति हिजबुल्लाह से जुड़ा है या किसी इजरायली जासूसी एजेंसी के लिए काम कर रहा है और एक इजरायली बल उसे बचाने के लिए आया था।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में करेंगे शिकायत

वहीं इजरायल की ओर से इस ऑपरेशन के बारे में सार्वजनिक सूचना दिए जाने के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने लेबनान के विदेश मंत्री से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। बता दें कि इससे पहले भी इजराइल ने अतीत में लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह और फिलिस्तीनी अधिकारियों के अपहरण या हत्या के लिए कमांडो ऑपरेशन चलाए हैं। वहीं दक्षिण लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के प्रवक्ता कैंडिस अर्डील ने कुछ स्थानीय पत्रकारों के आरोपों से इनकार किया, जिन्होंने कहा था कि शांति सैनिकों ने ऑपरेशन में लैंडिंग बल की मदद की। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

चीनी सैनिकों का LAC पर हुआ कितना Disengagement, देपसांग में सेना ने शुरू किया सत्यापन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: न्यूयॉर्क में रहने वाले अधिकतर मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है? जानें

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement