
यरुशलम: गाजा में इजरायल की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजरायल ने साफ कर दिया है कि गाजा में हमले नहीं रुकेंगे। इस बीच उत्तरी गाजा पट्टी में हुए अलग-अलग इजरायली हमलों में हमास के एक प्रवक्ता समेत सात लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय और हमास के एक अन्य अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। इजरायल ने हमास के साथ हुआ युद्ध विराम समझौता पिछले सप्ताह तोड़ते हुए गाजा पर कई हवाई हमले में किए हैं जिनमें अभी तक 800 से अधिक लोग मारे गए हैं।
इजरायल तेज करेगा हमले
स्वास्थ्य मंत्रालय और हमास के एक अधिकारी ने अलग-अलग हवाई हमलों में एक परिवार के छह लोगों और हमास के एक प्रवक्ता की मौत की जानकारी दी है। इजरायल ने साफ कर दिया है कि यदि हमास बंधकों को रिहा नहीं करता, हथियार नहीं डालता और क्षेत्र से बाहर नहीं जाता है तो वह हमलों को और तेज करेगा।
हमास ने क्या कहा?
हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्ध विराम और इजरायली बलों की वापसी के बदले शेष 59 बंधकों को रिहा करेगा जिनमें से 24 के जीवित होने की उम्मीद है। इस बीच, इजरायल में बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। गाजा में युद्ध की समाप्ति और नए चुनावों की मांग करने वाले पोस्टर थामकर प्रदर्शनकारी बृहस्पतिवार को तेल अवीव के एक चौक पर इकट्ठा हुए थे।
कितने लोगों की हुई मौत
इजरायल आम नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराता है। उसका कहना है कि हमास के आतंकवादी घनी आबादी वाले इलाकों में काम करते हैं जिसके कारण हमलों में आम नागरिकों की मौत होती है। इससे पहले, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इजरायल-हमास जंग में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं और 1,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 15,613 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 872 की उम्र एक वर्ष से कम थी।
ऐसे शुरू हुई जंग
इजरायल और हमास के बीच जंग सात अक्टूबर 2023 को शुरू हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल सैन्य कार्रवाई कर रहा है जो लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें:
पाक खुफिया एजेंसी के एक फोन ने मचाया हड़कंप, ISI ने कई बलूचों को बुलाया कब्रिस्तान, बलूचिस्तान में इंटरनेट बंद