Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजराइली सेना ने इस किशोर को मार दी गोली, फलस्तीन ने दिया ये रिएक्शन

इजराइली सेना ने इस किशोर को मार दी गोली, फलस्तीन ने दिया ये रिएक्शन

Israeli Army Shoots Teen in West Bank: इजरायल और फलस्तीन के बीच खूनी संघर्ष की कहानी लंबे समय से चली आ रही है। मगर इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इजरायली सेना ने एक किशोर को गोली मार दी है। इससे इजरायल और फलस्तीन के बीच तनाव फिर से बढ़ने लगा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: November 23, 2022 9:26 IST
इजरायल (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP इजरायल (प्रतीकात्मक फोटो)

Israeli Army Shoots Teen in West Bank: इजरायल और फलस्तीन के बीच खूनी संघर्ष की कहानी लंबे समय से चली आ रही है। मगर इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इजरायली सेना ने एक किशोर को गोली मार दी है। इससे इजरायल और फलस्तीन के बीच तनाव फिर से बढ़ने लगा है। दोनों देशों के बीच आए दिन संघर्ष की कोई न कोई वारदात अक्सर जरूर घटित हो रही है। इससे सीमा पर अशांति का माहौल कायम है।

किशोर को गोली मारे जाने के बाद फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में छापा मारने के दौरान बुधवार तड़के एक फलस्तीनी किशोर को गोली मार दी। मंत्रालय ने बताया कि इजराइली सैनिकों ने अहमद शहादा (16) को सीने में गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। नाबलुस शहर में सेना के छापे के दौरान चार अन्य फलस्तीनी नागरिक घायल भी हुए हैं। हालांकि, इजराइली सेना ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस साल वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इजराइलियों और फलस्तीनियों के बीच संघर्ष में 130 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

इजरायल ने कहा आतंकी नेटवर्क तोड़ने के लिए की गई कार्रवाई

इजरायल और फलस्तीन के बीच अब तक 130 लोगों के मारे जाने से माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। इससे साल 2022 क्षेत्र में 2006 के बाद से सबसे हिंसक वर्ष बन गया है। इजराइल ने कहा कि वह आतंकी नेटवर्कों का खात्मा करने के लिए वेस्ट बैंक में रात के समय में गिरफ्तारी करने के लिए छापा मारता है, क्योंकि फलस्तीनी सुरक्षा बल आतंकवादियों का खात्मा करने में सक्षम नहीं हैं या ऐसा करना नहीं चाहते। इस बीच, स्थानीय मीडिया ने बताया कि फलस्तीनियों ने वेस्ट बैंक के उत्तरी जेनिन शहर में एक कार दुर्घटना में मारे गए इजराइली नागरिक का शव अपने पास रख लिया है।

हाईस्कूल का छात्र था मृतक

इजराइली सेना के अनुसार, दुर्घटना के बाद दो इजराइली नागरिकों को फलस्तीनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सेना ने बताया कि घायल व्यक्ति को इजराइली अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जबकि मृतक व्यक्ति का शव नहीं दिया गया है। सेना के मुताबिक, जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह इजराइली अल्पसंख्यक समूह का हाई स्कूल का छात्र था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement