Israel Air Force Attack On Hezbollah: इजराइल की एयरफोर्स ने रविवार को लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ऑपरेशन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इजराइली वायुसेना ने हिजबुल्ला के बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमले को रोकने के लिए सटीक कार्रवाई की। लेबनान में ऑपरेशन के दौरान एयरफोर्स ने हिजबुल्ला के आतंकवादी ठाकानों को निशाना बनाया, जिससे इजराइली परिवारों और घरों की रक्षा हुई।
IDF ने शेयर किया वीडियो
'खत्म नहीं हुई है सैन्य कार्रवाई'
इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि सैन्य कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है। नेतन्याहू ने कहा, "हम हिजबुल्ला पर आश्चर्यजनक, विनाशकारी प्रहार कर रहे हैं।" नेतन्याहू ने ऑपरेशन को लेकर कहा कि सेना ने हजारों कम दूरी के रॉकेट नष्ट कर दिए हैं, जिनका उद्देश्य इजराइल के गैलिली क्षेत्र में नागरिकों और सेना को नुकसान पहुंचाना था।
इजराइल के पास थी खुफिया जानकारी
बड़ी संख्या में (करीब 100) इजराइली एयरफोर्स के विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हजारों हिजबुल्ला मिसाइल लांचरों को निशाना बनाकर हमला किया। यह हमले "सटीक खुफिया जानकारी" पर आधारित थे। हमलों के तुरंत बाद, इजराइल ने 48 घंटे की आपात स्थिति घोषित कर दी थी और अपने मुख्य हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।
'ईरान करेगा कार्रवाई'
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के लेकर कहा है कि उनका देश योजनाबद्ध तरीके से जवाबी कार्रवाई को अंजाम देगा। अराघची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तेहरान में इजराइली आतंकवादी हमले पर ईरान की प्रतिक्रिया निश्चित है। हमें तनाव बढ़ने का डर नहीं है।''
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, बंदूकधारियों ने 23 लोगों को वाहनों से उतारकर मार डाला
इजराइल से बदला लेने को बेताब है ईरान, विदेश मंत्री बोले 'तनाव बढ़ने का डर नहीं, करेंगे कार्रवाई'