Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel's PM Naftali Bennett: संकट में इजराइल की गठबंधन सरकार, एक या दो हफ्ते में जा सकती है प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की कुर्सी

Israel's PM Naftali Bennett: संकट में इजराइल की गठबंधन सरकार, एक या दो हफ्ते में जा सकती है प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की कुर्सी

Israel's PM Naftali Bennett: रिपोर्ट के मुताबिक 8 पार्टियों के गठबंधन में शामिल अरब समर्थक पार्टी यूनाईटेड अरब लिस्ट फिलिस्तीन के मामले पर बेनेट सरकार से नाराज है। इस पार्टी का कहना है कि बेनेट सरकार फिलिस्तीन बस्तियों में यहूदियों को जगह दे रही है और यह अरब मूल के लोगों के साथ नाइंसाफी है।   

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Published on: June 14, 2022 10:09 IST
Israel's PM Naftali Bennett- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@NAFTALIBENNETT Israel's PM Naftali Bennett

Highlights

  • इजराइल में मात्र एक या दो हफ्ते में सरकार गिर सकती है।
  • एक सहयोगी ने अलायंस से बाहर आने का फैसला कर लिया है
  • बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर बना सकते हैं सरकार

Israel's PM Naftali Bennett: इजराइल में मात्र एक या दो हफ्ते में सरकार गिर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का एक बयान सामने आया है। बेनेट का कहना है कि अगले एक या दो हफ्ते में यह तय हो जाएगा की उनकी सरकार रहेगी या फिर गिर जाएगी। दरअसल यह सरकार पहले ही अल्पमत में थी और उसके पास विपक्ष से सिर्फ एक सीट ज्यादा थी। अब इस एक सहयोगी ने भी अलायंस से बाहर आने का फैसला कर लिया है। 

59 सीटों के साथ अल्पमत में सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक 8 पार्टियों के गठबंधन में शामिल अरब समर्थक पार्टी यूनाईटेड अरब लिस्ट फिलिस्तीन के मामले पर बेनेट सरकार से नाराज है। फिलिस्तीनी बस्तियों को लेकर इसका पहले भी सरकार से टवराव था। इस पार्टी का कहना है कि बेनेट सरकार फिलिस्तीन बस्तियों में यहूदियों को जगह दे रही है और यह अरब मूल के लोगों के साथ नाइंसाफी है। वहीं बेनेट को सोमवार को तब एक और बड़ा झटका लगा जब यामिना पार्टी के सांसद नीर ओरबाक ने गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही सरकार 59 सीटों के साथ अल्पमत में आ गई। 

बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर बना सकते हैं सरकार 

मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर सरकार बना सकते हैं। नेतन्याहू 12 साल प्रधानमंत्री रह चुके हैं। अगर बेनेट सरकार गिर जाती है तो दो रास्ते होंगे। पहला- एक नए चुनाव कराने होंगे। दूसरा- नेतन्याहू बहुमत का फिर जुगाड़ करें और सरकार बना लें। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement