Wednesday, September 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जंग के बीच PM नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित, जानें इस बार कितना अलग होगा भाषण?

जंग के बीच PM नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित, जानें इस बार कितना अलग होगा भाषण?

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शुक्रवार को संयु्क्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में एक नई शांति व्यवस्था कायम होने का दावा किया था लेकिन ऐसा हो नहीं सका है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: September 25, 2024 18:36 IST
Israel PM Benjamin Netanyahu- India TV Hindi
Image Source : FILA AP Israel PM Benjamin Netanyahu

यरुशलम: एक वर्ष पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में एक नई शांति व्यवस्था कायम होने का पूरे जोश के साथ दावा किया था। लेकिन, एक साल बाद जब वह उसी मंच पर वापस आएंगे तो उनकी यह घोषणा तार-तार होकर बिखरती हुई नजर आएगी। गाजा में विनाशकारी जंग को एक साल होने वाला है। मौजूदा समय में इजराइल ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। अब ऐसे समय में शांति का बात तो बोमानी ही नजर आएगी। 

क्या कहते हैं आलोचक

बात इजराइल की करें तो वह इस समय सिर्फ क्षेत्रीय संघर्षों की वजह से ही प्रभावित नहीं है। नेतन्याहू जब न्यूयॉर्क की यात्रा पर होंगे तो उन्हें इस बात की आशंका का सामना करना पड़ेगा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की तरफ से उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी हो सकता है। इजराइल के विदेश मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक और नेतन्याहू के मुखर आलोचक एलन लेल ने कहा, “वह लगभग अवांछित व्यक्ति बनने की स्थिति में पहुंच गए हैं।” वह संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषणों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या इस साल कुछ अलग होगा? 

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले जुलाई में, उन्होंने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र के समक्ष गाजा में युद्ध के लिए इजराइल का पक्ष रखा था। उन्होंने इस भाषण के लिए अमेरिकी सदन से तारीफ मिली तो साथ ही उनके देश के कुछ आलोचकों से भी उन्हें प्रशंसा मिली थी। 

भाषण में क्या होगा खास?

जॉर्ज टाउन और तेल अवीव विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर योसी शैन ने कहा, “उनके विचार में, विश्व मामलों के बड़े मंच पर न्यूयॉर्क की ऐसी किसी भी यात्रा को वह एक फायदे का सौदा मानते हैं।” उन्होंने कहा कि नेतन्याहू के विदेश में दिए गए भाषण अक्सर घरेलू जनता को प्रभावित करने के लिए होते हैं और यह भाषण भी इससे अलग नहीं है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने तेल अवीव के पास मोसाद बेस को बनाया निशाना, दागे रॉकेट

पाकिस्तानी भिखारियों की वजह से बढ़ी सऊदी अरब की टेंशन, जानिए पूरा मामला है क्या?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement