Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजराइल को मिल रहा पश्चिमी देशों का साथ, अब फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पहुंचे तेल अवीव

इजराइल को मिल रहा पश्चिमी देशों का साथ, अब फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पहुंचे तेल अवीव

हमास से जंग के बीच इजराइल को अमेरिका और पश्चिमी देशों का भी पूरा साथ मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बाद अब फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों भी इजराइल के समर्थन में तेल अवीव पहुंचे हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Oct 24, 2023 11:07 IST, Updated : Oct 24, 2023 11:08 IST
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों।
Image Source : AP फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों।

Macron Israel Visit: इजराइल और हमास के बीच जोरदार संघर्ष जारी है। इजराइल ने हमास पर ताजा हमले किए हैं। इससे कई लोगों की मौत हो गई। इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इजराइल के तेल अवीव पहुंचे। हमास के इजराइल पर हमले के बाद से ही अमेरिका और पश्चिमी देशों का साथ इजराइल को मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुलए मैक्रों इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे हैं। 

इजरायल को इन देशों का समर्थन 

अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के नेताओं ने रविवार को इजराइल को अपना समर्थन देते हुए उसके साथ एकजुटता दिखाई। साथ ही कहा कि इजराइल के पास अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है। साथ ही इन देशों ने इजराइल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की रक्षा करने का भी आग्रह किया।

गाजा में इजराइल के हमले जारी, अब तक 6 हजार लोगों की मौत

उधर, गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले जारी हैं। हमास के खिलाफ उत्तरी गाजा में इजराइल ने ताबड़तोड़ हमले करके इस इलाके को खंडहर बना दिया है। अब इजराइल ने दक्षिण गाजा की ओर रुख किया है। फिलिस्तीन ने दावा किया है कि इजराइली सेना की ओर से किए गए ताबड़तोड़ हमले मंे 266 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। हमास की ओर से इजराइल पर ताजा हमले की खबर नहीं है। हालांकि इजराइली सेना और सरकार हमास की कमर तोड़ने के लिए एक्शन प्लान बना रही है। इस जंग में अब तक दोनों तरफ के 6000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 4700 से ज्यादा लोग गाजा तो 1400 से ज्यादा लोग इजरायल के हैं। जंग शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में 14000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement