Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजराइल ने लगाई अमेरिका और कनाडा की यात्रा पर पाबंदी, देश में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले

इजराइल ने लगाई अमेरिका और कनाडा की यात्रा पर पाबंदी, देश में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कैबिनेट मंत्रियों ने अब स्वास्थ्य मंत्रालय की एक समिति की सिफारिशों के अनुसार रेड लिस्ट वाले देशों का विस्तार करने की अनुमति दे दी है। इटली, अमेरिका, बेल्जियम, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, कनाडा, स्विट्जरलैंड और तुर्की को मंगलवार से रेड लिस्ट में शामिल देशों के रूप में परिभाषित किया जाएगा।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 20, 2021 19:21 IST
इजराइल ने लगाई अमेरिका और कनाडा की यात्रा पर पाबंदी, देश में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE इजराइल ने लगाई अमेरिका और कनाडा की यात्रा पर पाबंदी, देश में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले

Highlights

  • ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क इजराइल
  • अमेरिका और कनाडा की यात्रा पर लगाई पाबंदी
  • देश में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले

यरुशलम: इजराइल ने कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन स्वरूप के फैलने पर चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिका, कनाडा और जर्मनी समेत 10 देशों की यात्रा पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया। देश में ओमिक्रॉन के 175 मामले आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिशों पर इजराइली मंत्रियों ने वोट किया और अमेरिका, इटली, बेल्जियम, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, कनाडा, स्विट्जरलैंड और तुर्की को ‘नो-फ्लाई’ सूची में रखने की सोमवार को मंजूरी दे दी गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कैबिनेट मंत्रियों ने अब स्वास्थ्य मंत्रालय की एक समिति की सिफारिशों के अनुसार रेड लिस्ट वाले देशों का विस्तार करने की अनुमति दे दी है। इटली, अमेरिका, बेल्जियम, जर्मनी, हंगरी, मोरक्को, पुर्तगाल, कनाडा, स्विट्जरलैंड और तुर्की को मंगलवार से रेड लिस्ट में शामिल देशों के रूप में परिभाषित किया जाएगा।’’ अब इन देशों की यात्रा करने पर पाबंदी होगी और इन देशों से लौटने वाले लोगों को सात दिन तक पृथक वास में रहना होगा। 

स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, रविवार को मियामी से आयी उड़ान में सवार 17 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उनमें से ज्यादातर के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का संदेह है। इस बीच, इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन के 40 नए मामले आने की घोषणा की जिससे देश में कोविड-19 के इस नए स्वरूप के कुल मामले बढ़कर 175 हो गए हैं। 

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को शनिवार को सौंपे आकलन में अनुमान जताया गया है कि अगले सप्ताह तक इजराइल में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 400 से 600 के बीच हो सकते हैं। इजराइल में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच अमेरिका को इस सूची में रखने का विरल कदम उठाया गया है। 

बेनेट ने लोगों से जितना संभव हो सके उतना सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों और सीईओ से कर्मचारियों को घर से काम करने देने की अनुमति देने और बच्चों को जल्द से जल्द टीके की खुराक देने का भी अनुरोध किया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement