Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल ने बेरूत में मिसाइलों से किया भीषण हमला, 15 लोगों की हुई मौत; कई घायल

इजरायल ने बेरूत में मिसाइलों से किया भीषण हमला, 15 लोगों की हुई मौत; कई घायल

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मिसाइलों से हमला किया है। इजरायल की तरफ से किए गए इस हमलें में एक इमारत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। 15 लोगों की मौत भी हुई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 23, 2024 17:49 IST, Updated : Nov 23, 2024 22:30 IST
Israel Strike in Beirut
Image Source : AP Israel Strike in Beirut

बेरूत: इजरायल की सेना लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार भीषण बमबारी कर रही है। इजरायल की ओर से बेरूत के मध्य क्षेत्र में किए गए ताजा मिसाइल हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई है और अनेक लोग घायल हुए हैं। लेबनान के नागरिक स्वंयसेवी संगठन ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि आपातकालीन बचावकर्मी अभी भी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं।

एक सप्ताह में चौथा हमला 

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार हमला किया है। लेबनान पर ऐसे समय में यह हमला किया गया है जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजरायल और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच संघर्षविराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं, इजरायल ने कहा कि लेबनान से लड़ाई में उसके 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं।

Israel Strike in Beirut

Image Source : AP
Israel Strike in Beirut

ध्वस्त हो गई इमारत

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई। (एपी)

यह भी पढ़ें:

यहां हो चुके हैं भयानक हादसे, तस्वीरों में देखें दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

रूस के पास है हाइपरसोनिक मिसाइलें की भरमार, देख लें लिस्ट

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement