इजरायल पर आज सुबह हमास द्वारा 5 हजार से अधिक रॉकेट दागे गए। साथ ही हमास के कट्टरपंथियों द्वारा हमास में घुसपैठ भी की गई है। हमास आतंकियों द्वारा इजरायल के नागरिकों को निशाना बनाया गया। इस्लामिक मूवमेंट हमास के इजरायल पर हमले को लेकर आईडीएसएफ (इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम) के सलाहकार और पीएम कार्यालय में पूर्व इजरायली सरकारी अधिकारी डैनियल सीमैन ने कहा कि हमास द्वारा सुबह करीब 6 बजे से साढ़े 5 बजे के बीच यह हमला किया गया है। हमास के 1000 आतंकियों ने सीमा पार कर इजरायल में हमले को अंजाम दिया है।
हमले पर क्या बोले इजरायल के अधिकारी
उन्होंने कहा कि हमास के लड़ाकों द्वारा गाजा के अलावा सीमा चौकियों पर भी हमला किया गया है और कुछ सैनिकों की हत्या की गई है, वहीं कुछ सैनिकों को बंधक बना लिया गया है। उन्होंने कहा, 'मास सैनिकों ने महिला सैनिकों के खिलाफ भी अपराध किए हैं। लड़ाकों ने इजरायल में इस घटना को अंजाम देने के बाद किबुत्जिम की ओर चले गए और अपने घरों में सो रहे इजरायली नागरिकों पर हमला किया।' उन्होंने बताया कि हमास के लड़ाकों ने कुछ नागरिकों की हत्या कर दी है और कुछ को बंधक बना लिया है। साथ ही कट्टरपंथियों द्वारा लगातार बच्चों और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है।
50 साल बाद बने ऐसे हालात
डैनियल ने कहा कि हमास के आतंकियों द्वारा गैर-मानवयुक्त विमान से भी हमला किया गया है, जिसकी आपूर्ति ईरान द्वारा की गई थी। हमास आतंकियों द्वारा एंबुलेंस पर गोलीबारी, लोगी की हत्या की तस्वीरें शेयर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय मरने वालों का अधिकारिक आंकड़ा 25 पहुंच चुका है। वहीं 500 से अधिक लोग इस हमले में घायल हुए हैं। साथ ही दक्षिणी इजरायल के अस्पतालों में हजारों की संख्या में लोग भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जिसका सामना इजरायल ने पिछले 50 वर्षों में नहीं किया है।