Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल में बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अधिकारी बोले- हम ऐसी स्थिति में हैं, जिसका सामना 50 सालों में नहीं किया

इजरायल में बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अधिकारी बोले- हम ऐसी स्थिति में हैं, जिसका सामना 50 सालों में नहीं किया

हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से इजरायल सरकार और आईडीएफ एक्शन मोड में है। हालांकि आतंकियों द्वारा किए जा रहे हमलों में मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ रही है। इस बाबत एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल ऐसे हालात का सामना करना है जो पिछले 50 सालों में देखने को नहीं मिला है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Updated on: October 07, 2023 19:16 IST
Israel hamas war Death toll increasing in Israel officials said we are in a situation which we have - India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

इजरायल पर आज सुबह हमास द्वारा 5 हजार से अधिक रॉकेट दागे गए। साथ ही हमास के कट्टरपंथियों द्वारा हमास में घुसपैठ भी की गई है। हमास आतंकियों द्वारा इजरायल के नागरिकों को निशाना बनाया गया। इस्लामिक मूवमेंट हमास के इजरायल पर हमले को लेकर आईडीएसएफ (इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम) के सलाहकार और पीएम कार्यालय में पूर्व इजरायली सरकारी अधिकारी डैनियल सीमैन ने कहा कि हमास द्वारा सुबह करीब 6 बजे से साढ़े 5 बजे के बीच यह हमला किया गया है। हमास के 1000 आतंकियों ने सीमा पार कर इजरायल में हमले को अंजाम दिया है। 

Related Stories

हमले पर क्या बोले इजरायल के अधिकारी

उन्होंने कहा कि हमास के लड़ाकों द्वारा गाजा के अलावा सीमा चौकियों पर भी हमला किया गया है और कुछ सैनिकों की हत्या की गई है, वहीं कुछ सैनिकों को बंधक बना लिया गया है। उन्होंने कहा, 'मास सैनिकों ने महिला सैनिकों के खिलाफ भी अपराध किए हैं। लड़ाकों ने इजरायल में इस घटना को अंजाम देने के बाद किबुत्जिम की ओर चले गए और अपने घरों में सो रहे इजरायली नागरिकों पर हमला किया।' उन्होंने बताया कि हमास के लड़ाकों ने कुछ नागरिकों की हत्या कर दी है और कुछ को बंधक बना लिया है। साथ ही कट्टरपंथियों द्वारा लगातार बच्चों और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। 

50 साल बाद बने ऐसे हालात

डैनियल ने कहा कि हमास के आतंकियों द्वारा गैर-मानवयुक्त विमान से भी हमला किया गया है, जिसकी आपूर्ति ईरान द्वारा की गई थी। हमास आतंकियों द्वारा एंबुलेंस पर गोलीबारी, लोगी की हत्या की तस्वीरें शेयर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय मरने वालों का अधिकारिक आंकड़ा 25 पहुंच चुका है। वहीं 500 से अधिक लोग इस हमले में घायल हुए हैं। साथ ही दक्षिणी इजरायल के अस्पतालों में हजारों की संख्या में लोग भर्ती हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसी स्थिति में हैं, जिसका सामना इजरायल ने पिछले 50 वर्षों में नहीं किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement