Israel Attack Syria: इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने सीरिया में रणनीतिक सैन्य ठिकानों पर पिछले 48 घंटों में 400 से अधिक हमले किए हैं। यह हमला सीरियाई विद्रोहियों द्वारा राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के कुछ दिनों बाद किया गया है। इजरायल का कहना है कि उसने सीरिया की रणनीतिक सैन्य संपत्तियों का लगभग 70 से 80 फीसदी हिस्सा नष्ट कर दिया है।
इजरायली सेना का बयान
सेना ने एक बयान में कहा, "पिछले 48 घंटों के भीतर, IDF (इजरायल रक्षा बलों) ने सीरिया में अधिकांश रणनीतिक हथियारों के भंडार पर हमला किया, जिससे वो आतंकवादी तत्वों के हाथों में पड़ने से बच गए।" सेना ने कहा, "80 से 190 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली समुद्र से समुद्र में मार करने वाली दर्जनों मिसाइलें नष्ट कर दी गई हैं। प्रत्येक मिसाइल में भारी मात्रा में विस्फोटक थे, जिससे क्षेत्र में नागरिक और सैन्य समुद्री जहाजों को खतरा पैदा हो गया था।"
इजरायल लगातार करता रहा है हमले
सेना ने कहा हमलों के दौरान, "स्कड मिसाइल, क्रूज मिसाइल, सतह से समुद्र, सतह से हवा और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल, यूएवी, लड़ाकू जेट, हमलावर हेलीकॉप्टर, रडार, टैंक, हैंगर और कई रणनीतिक संपत्तियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है।" वैसे देखा जाए तो 2011 में गृहयुद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने सीरिया में सैकड़ों हमले किए हैं।
जानें क्या बोले नेतन्याहू?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है है कि बशर अल-असद का पतन "मध्य पूर्व में एक ऐतिहासिक दिन" था। उन्होंने कहा यह "ईरान की बुराई की धुरी में, एक केंद्रीय कड़ी" का पतन था। उन्होंने कहा है कि ये घटनाएं "ईरान और हिजबुल्लाह, असद के मुख्य समर्थकों पर हमारे द्वारा किए गए प्रहारों का प्रत्यक्ष परिणाम हैं।"
यह भी पढ़ें:
संसद घेरने ट्रैक्टर से पहुंचे किसान, जानिए कहां हुआ प्रदर्शन; क्या है मांगअमेरिका में रनवे की जगह सड़क पर उतरा प्लेन, हो गए 2 टुकड़े; देखें VIDEO