Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल ने भारत को अलग अंदाज में दी Friendship Day की बधाई, कहा-"तेरे जैसा यार कहां"

इजरायल ने भारत को अलग अंदाज में दी Friendship Day की बधाई, कहा-"तेरे जैसा यार कहां"

इजरायल ने मित्रता दिवस के अवसर पर भारत को फिल्मी अंदाज में बधाई देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इजरायल ने दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा...तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना...

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Aug 04, 2024 14:49 IST, Updated : Aug 04, 2024 14:49 IST
इजरायल ने पोस्ट की तस्वीर।
Image Source : X @ISRAELININDIA इजरायल ने पोस्ट की तस्वीर।

नई दिल्लीः इजरायल-हमास युद्ध के चलते ईरान से लेकर लेबनान समेत पूरे मध्य-पूर्व एशिया में भारी तनाव चल रहा है। कुछ दिनों पहले हमास चीफ इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेह की हत्या ने इजरायल और ईरान के बीच सीधी जंग के खतरे को बढ़ा दिया है। कभी भी दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ सकता है। इतने जटिल हालात होने के बाद इजरायल ने अपने दोस्त भारत को बेहद नए और फिल्मी अंदाज में बधाई देकर सबको चौंका दिया है। इजरायली दूतावास ने इजरायल और भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ दोनों देशों की मित्रता को दर्शाने वाली एक ग्रैफिक तस्वीर (कृत्रिम तस्वीर) सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके साथ लिखा- "तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना"...

इजरायल ने पोस्ट में आगे लिखा मेरे प्रिय मित्र भारत आपको फ्रेंडशिप डे (मित्रता दिवस) की हार्दिक बधाई। हमारी लगातार बढ़ती दोस्ती और आपसी साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024...इजरायल के इस संदेश ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। यह पोस्ट भारत स्थित इजरायली दूतावास की तरफ से किया गया है। इजरायल की ओर से भारत को इस अंदाज में दी गई बधाई भारत और इजरायल के बीच लगातार मजबूत होते रिश्ते का जीता-जागता प्रमाण है। 

पीएम मोदी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू हैं अच्छे दोस्त

इजरायल और भारत की इतनी मजबूत दोस्ती की वजह पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं। दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त दोस्ती है। इसका प्रमाण यह भी है कि इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास के आतंकवादियों ने 5000 रॉकेट से एक साथ हमला किया था और 1250 इजरायलियों को मौत के घाट उतार दिया था, तो भारत दुनिया का पहला ऐसा देश था जिसने सबसे पहले इस हमले को आतंकी कहते हुए निंदा की। साथ ही इस मुश्किल घड़ी में हर तरह से इजरायल के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता जाहिर की। तब से भारत और इजरायल की दोस्ती और भी मजबूत हो गई है। दुनिया इसलिए भी हैरान है कि इजरायल के साथ ही साथ भारत के रिश्ते फिलिपींस और ईरान के साथ भी मजबूत हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement